मेरठ वासियों को मिलेगी जल्द ही बड़ी खुशखबरी, जून 2025 तक रैपिड रेल ट्रैक पर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन

मेरठ के लोगों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। जून 2025 से मेरठ में मेट्रो चलाने की योजना तैयार की जा रही है। इस मेट्रो के शुरू होने से लोगों को ट्रैफिक जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी। साथ ही यह मेट्रो हाईटेक सुविधाओं से लैस होगी। इसकी स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
 | 
MEERUT METRO
उत्तर प्रदेश के मेरठ वासियों को जल्द ही एक और खुशखबरी मिलने वाली है। जून 2025 से मेरठ वासियों के लिए मेट्रो शुरू होने जा रही है। इसकी पहली झलक भी देखने को मिल गई है। इस मेट्रो की खास बात यह है कि शहर के अंदर रैपिड रेल और मेट्रो का सिंगल ट्रैक होने जा रहा है, जो इतिहास में पहली बार होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह मेट्रो हाईटेक सुविधाओं से लैस होगी। एनसीआरटीसी की ओर से इसे ऐतिहासिक बताया जा रहा है।Read also:-UP : अय्याशी के शौक और दौलत के लिए नज़मा बनी कविता, हिन्दू लड़कों को सेक्स के लिए बुलाती थी होटल, फिर ब्लैकमेल करके ऐंठती थी लाखो रूपये

 Image

मेरठ में मेट्रो आने से मेरठ वासियों की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। मेरठ शहर के अंदर रोजाना लगने वाला जाम शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। मेट्रो आने से लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाना आसान हो जाएगा। मेट्रो में तीन कोच होंगे। जिसमें करीब 600 यात्री बैठकर और खड़े होकर सफर कर सकेंगे। मेट्रो के गेट पर इमरजेंसी बटन की सुविधा भी है।

 Image

120 किमी प्रति घंटा होगी स्पीड
इसके अलावा मेट्रो पूरी तरह से वातानुकूलित होगी। वहीं मेट्रो में हर सीट के ऊपर दो चार्जिंग प्वाइंट भी होंगे। जिससे यात्रियों को मोबाइल चार्जिंग और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही ट्रेन के अंदर सामान रखने की भी उचित व्यवस्था होगी. इस मेट्रो की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है. मेरठ शहर में कुल 13 मेट्रो स्टेशन होंगे. जो मेरठ साउथ से शुरू होकर मेरठ नॉर्थ यानी मोदीपुरम तक जाएंगे.

 Image

कहां होंगे 13 स्टेशन?
मेरठ में 13 मेट्रो स्टेशन इस प्रकार होने वाले हैं- मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, डोरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो आखिरी स्टेशन होगा. इस मेट्रो में डिजिटल स्क्रीन होगी. जिसकी मदद से स्क्रीन पर हर स्टेशन और स्पीड बताई जाएगी. मेट्रो के अंदर दिव्यांगों के लिए भी खास जगह दी गई है और उनके लिए रैंप की सुविधा भी होगी. अप्रैल 2025 में ट्रायल शुरू होगा

Image 

इमरजेंसी बटन से दिव्यांगों को सफर करने में कोई परेशानी नहीं होगी. एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल ने बताया कि जून 2025 में मेट्रो शुरू करने की योजना है। अप्रैल 2025 में हम इसका ट्रायल शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक होने वाला है। रैपिड और मेट्रो का ट्रैक एक ही होगा। इसके साथ ही मेट्रो की वजह से मेरठ से दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा। माना जा रहा है कि दिल्ली से मेरठ की बेहतर कनेक्टिविटी से कारोबार भी बढ़ेगा। बता दें कि मेरठ से दिल्ली के लिए हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।