ऐसे लेनदेन को लेकर टैक्सपेयर्स को मिल रहा है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस, जानिए क्या है इसका मतलब?

आयकर विभाग की ओर से करदाताओं को नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसको लेकर विभाग ने स्पष्टीकरण भी जारी किया है। 
 
साल 2023 अब लगभग ख़त्म होने वाला है। इस साल के लिए संशोधित आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। इस बीच, करदाताओं को आयकर विभाग से टैक्स के संबंध में संदेश मिल रहे हैं। इसमें आयकर विभाग इस वित्तीय वर्ष में हाई वैल्यू ट्रांजैक्शन करने वाले करदाताओं पर खास तौर से नजर रख रहा है। ऐसे में अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो आइए जानते हैं इसका मतलब क्या है?READ ALSO:-Deepfake पर सरकार सख्त, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को एडवाइजरी जारी...IT मिनिस्ट्री ने बताया गंभीर खतरा

 

आयकर विभाग यह संदेश क्यों भेज रहा है?
आयकर विभाग की ओर से एसएमएस (SMS) के जरिए नोटिस भेजा जा रहा है। 2022-2023 के दौरान उच्च मूल्य के लेनदेन पर नोटिस भेजे जा रहे हैं। लोगों से 31 दिसंबर तक संशोधित ITR भरने को कहा जा रहा है। लेकिन क्या ये वाकई आयकर विभाग का नोटिस है?

 


आयकर विभाग का जवाब: सलाह भेजी गई है, नोटिस नहीं.
आयकर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पष्ट किया है कि इस तरह की सलाह करदाताओं को उनकी सुविधा के लिए भेजी जाती है। टैक्सपेयर्स को भेजा गया ये मैसेज कोई नोटिस नहीं बल्कि एक सलाह है। यह उन मामलों में भेजा जाता है जहां आईटीआर (ITR) और रिपोर्टिंग यूनिट से प्राप्त जानकारी के बीच कोई मेल नहीं होता है।

 

आयकर विभाग ने कहा कि इस संचार का उद्देश्य करदाताओं को आयकर विभाग के अनुपालन पोर्टल पर अपनी प्रतिक्रिया ऑनलाइन भरने और यदि आवश्यक हो तो अपने रिटर्न में संशोधन करने का अवसर प्रदान करना है और रिटर्न दाखिल नहीं किया गया है। इसे फाइल कर सकते हैं.

 

मैसेज मिलने के बाद क्या करें?
अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो सबसे पहले अपना एआईएस (AIS) यानी एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट प्राप्त कर लें। अपने रिटर्न के साथ AIS का मिलान करें। यदि कोई विसंगति है तो संशोधित रिटर्न दाखिल करें। साथ ही अनुपालन पोर्टल पर जाकर जवाब दें।

 

अनुपालन पोर्टल कैसे खोजें?
  • ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in/ पर लॉगइन करें। ,
  • 'लंबित कार्रवाई' पर जाएं और 'अनुपालन' पर क्लिक करें।
  • फिर आप 'ई-अभियान टैब' पर पहुंच जाएंगे.
  • आप उच्च मूल्य के लेनदेन देखेंगे, अपना उत्तर यहां दर्ज करें।

 

उच्च मूल्य वाला लेनदेन क्या है?
  • एक सीमा से ऊपर किए गए लेन-देन को उच्च मूल्य वाले लेन-देन कहा जाता है, जैसे-
  • कैश ऑन बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से ऑर्डर 10 लाख रुपये  
  • बचत खाते में 10 लाख रुपये नकद जमा
  • चालू खाता - नकद जमा/निकासी 50 लाख रुपये
  • संपत्ति की खरीद-फरोख्त 30 लाख रुपये
  • शेयर, एमएफ, बॉन्ड में 10 लाख रुपये का नकद निवेश
  • क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान 1 लाख रुपये नकद
  • क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान 10 लाख रु
  • एफडी में 10 लाख रुपये नकद जमा