Sydney Dialogue: पीएम मोदी ने cryptocurrency पर जताई चिंता, सभी देशों को यह सुनिश्चित करना होगा यह गलत हाथों में न जाए

Sydney Dialogue का आयोजन 17 से 19 नवंबर तक हो रहा है। यह आयोजन आस्ट्रेलियाई रणनीतिक व नीति संस्थान की पहल है। इसमें पीएम मोदी भी संबोधित कर रहे हैं।

 
Sydney Dialogue: ऑस्ट्रेलिया में आयोजित सिडनी डायलॉग में पीएम नरेंद्र मोदी (Sydney Dialogue PM Modi) ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर चिंता जाहिर की।  पीएम ने कहा कि सभी लोकतांत्रिक देशों को क्रिप्टोकरेंसी (PM Modi on cryptocurrency) पर एक साथ काम करने और यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि यह गलत हाथों में न जाए। पीएम मोदी ने कहा कि यदि यह आभासी मुद्रा गलत हाथों में गई तो हमारे युवा बर्बाद हो जाएंगे। मोदी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब देश में क्रिप्टोकरेंसी पर बैन करने और मंजूरी देने पर असमंजस बना हुआ है।

 

सिडनी डायलॉग में मेरा संबोधन भारत के लिए सम्मान की बात

पीएम मोदी ने कहा कि हमें राष्ट्रीय अधिकारों को भी मान्यता देनी चाहिए और व्यापार, निवेश को बढ़ावा देना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोगों के लिए यह बड़े ही सम्मान की बात है कि मुझे सिडनी डायलॉग के संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया है। मैं इसे हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उभरती डिजिटल दुनिया में भारत की केंद्रीय भूमिका की मान्यता के तौर पर देख रहा हूं। यह भी पढ़ें : Kartik Purnima 2021 : कार्तिक पूर्णिमा तिथि आज दोपहर 12 बजे से शुक्रवार दोपहर 2 :26 तक रहेगी, ना करें ये गलतियां, पढ़ें

 

भारत में पांच बड़े और जरूरी परिवर्तन हो रहे हैं : पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि  डिजिटल युग में सब कुछ बदल रहा है। भारत में पांच ज़रूरी और बड़े परिवर्तन हो रहे हैं। 130 करोड़ भारतीयों कि विशिष्ट डिजिटल पहचान है। 80 करोड़ भारतीय लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। डिजिटल तकनीक हमारे तौर तरीकों को बदल रही है। यह भी पढ़ें : Kartik Purnima 2021 : कार्तिक पूर्णिमा पर ये है शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, क्यों मनाते हैं देव दीपावली, जानें

 

प्रौद्योगिकी और डेटा नए हथियार बन गए

पीएम मोदी ने कहा, कि वर्तमान में प्रौद्योगिकी वैश्विक प्रतिस्पर्धा का प्रमुख साधन बन गई है, ये भविष्य की अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को आकार देने की कुंजी है। प्रौद्योगिकी और डेटा नए हथियार बन रहे हैं। लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत खुलापन है। हमें वेस्टर्न इंटरेस्ट के स्वार्थों को इसका दुरुपयोग नहीं करने देना चाहिए।

 

19 नवंबर तक चलेगा Sydney Dialogue

बता दें कि सिडनी डायलाग का आयोजन 17 से 19 नवंबर तक हो रहा है। यह आयोजन आस्ट्रेलियाई रणनीतिक व नीति संस्थान की पहल है। ‘ऑस्ट्रेलियन स्ट्रेटेजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट’ द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) भी भाषण दे रहे हैं।