Pollution पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- Delhi-NCR में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाओ, 2 दिन में ठीक करो हालात

Pollution in Delhi NCR: देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर में प्रदूषण के कारण बिगड़े हालातों पर चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई। CIJ ने सरकार से पूछा कि प्रदूषण को रोकने के लिए अभी तक क्या कदम उठाए गए।

 
 

Lockdown in Delhi-NCR : देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर में प्रदूषण (Pollution in Delhi-NCR) के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इन बिगड़े हालातों पर चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए दिल्ली-NCR में 2 दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन (Pollution Lockdown) लगाने की सलाह दी। CIJ ने सरकार से यह भी पूछा कि प्रदूषण को रोकने के लिए अभी तक क्या कदम उठाए गए। Read Also: Meerut: भीषण सड़क हादसा, 2 भाइयों को ट्रक ने कुचला, सड़क पर खून ही खून, हाथ-पैर हुए शरीर से अलग

हमें बस ये बताएं कि हालात कैसे ठीक होंगे : सर्वोच्च अदालत

सीजेआई रमणा ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार से सवाल किया कि आखिर दिल्ली-NCR में ऐसे हालात क्यों बने? जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि इसके लिए दिल्ली और अन्य राज्य सरकार का फैशन बन गया है किसानों को जिम्मेदार बताना। उन्होंने पूछा कि पटाखा बैन का आदेश दिया था, उसका क्या हुआ? कोर्ट ने यह भी कहा कि प्रदूषण के लिए किसानों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि गरीब किसान महंगी मशीन नहीं खरीद पाएगा। CJI ने कहा कि, हमारा किसी सरकार से लेना देना नहीं है, हमें बस ये बताएं कि ये प्रदूषण कैसे नियंत्रित होगा इसे कैसे 500 से 200 से नीचे लाया जाए। 

सोमवार को होगी अगली सुनवाई (Pollution in Delhi-NCR)

CIJ ने कहा कि दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं है। यह आपातस्थिति है, हमें घरों में भी मास्क पहनना पड़ रहा है। छोटे बच्चों को इस हालत में स्कूल जाना पड़ रहा है। प्रदूषण से बच्चों के फेफड़े खराब हो सकते हैं। इसके बारे में भी दिल्ली सरकार को भी सोचना चाहिए, यह केंद्र का अधिकार नहीं, दिल्ली सरकार का अधिकार है। कोर्ट ने सरकार को कहा कि अगले 2 दिन में हालात ठीक करो, इसके लिए लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने पर विचार किया जा सकता है। इस मामले पर अगली सुनवाई सोमवार को होगी।

बता दें कि शनिवार सुबह दिल्ली का AQI (Air Quality Index) 560 पर पहुंच गया। यदि यही हाल रहा तो आशंका है कि अगले 2-3 दिनों में यह 600 के स्तर को पार कर जाएगा। यानी दिल्ली और एनसीआर की हवा सांस लेने योग्य नहीं रहेगी।