वेटिंग टिकट वाले रेल यात्री नहीं रहेंगे अब टीटी पर निर्भर, चार्ट बनने के बाद मोबाइल पर मिलेगी खाली बर्थ की जानकारी, बुकिंग भी हो सकेगी
ट्रेन में वेटिंग लिस्ट (Waiting List) के यात्री चार्ट बनने के बाद जल्द ही आसानी से पता लगा सकेंगे कि किस श्रेणी की बोगी में कितनी सीटें खाली हैं। यात्रियों को मोबाइल पर खाली सीटों की सूची देने के लिए IRCTC की साइट पर एक नया फीचर जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
May 11, 2023, 13:49 IST
ट्रेन में वेटिंग लिस्ट (Waiting List) के यात्री चार्ट बनने के बाद जल्द ही आसानी से पता लगा सकेंगे कि किस श्रेणी की बोगी में कितनी सीटें खाली हैं। यात्रियों को मोबाइल पर खाली सीटों की सूची देने के लिए IRCTC की साइट पर एक नया फीचर जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक यह सिस्टम 3 महीने में शुरू हो सकता है।READ ALSO:-दिल्ली सरकार की सलाह पर ही काम करेंगे (LG) एलजी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-यह सुनिश्चित करना होगा कि राज्य का शासन केंद्र के हाथ में न चला जाए
नई व्यवस्था में IRCTC के जरिए टिकट बुक करने वाले यात्रियों को टिकट बुक करते समय गेट ट्रेन चार्ट का विकल्प चुनने का मौका मिलेगा। इसके बाद IRCTC के मैसेज से मिले लिंक को खोलकर यात्री यह जान सकेंगे कि जिस ट्रेन से वे सफर कर रहे हैं, उस श्रेणी में कितनी सीटें खाली हैं।
जो यात्री पहले लिंक पर क्लिक करेगा, उसे सीट उपलब्धता के आधार पर मिलेगी। सूत्रों का कहना है कि इस सुविधा के लिए यदि कोई शुल्क लिया जाता है तो वह 5-10 रुपये से अधिक नहीं होगा।
वर्तमान में रिक्त सीटों का विवरण भेजने की कोई सुविधा नहीं है
अभी तक गेट ट्रेन के चार्ट के जरिए IRCTC की साइट पर जाकर खाली सीट का पता लगाया जा सकता था। यात्रियों के मोबाइल नंबरों पर खाली सीटों का ब्योरा भेजने की सुविधा नहीं थी। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्री टीटी पर निर्भर रहते थे, जो ज्यादातर नियम-कायदों के मुताबिक बर्थ न देकर मनमानी कर रहे हैं।
अभी तक गेट ट्रेन के चार्ट के जरिए IRCTC की साइट पर जाकर खाली सीट का पता लगाया जा सकता था। यात्रियों के मोबाइल नंबरों पर खाली सीटों का ब्योरा भेजने की सुविधा नहीं थी। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्री टीटी पर निर्भर रहते थे, जो ज्यादातर नियम-कायदों के मुताबिक बर्थ न देकर मनमानी कर रहे हैं।
सिस्टम कैसे काम करेगा
- IRCTC साइट पर टिकट बुक करते समय सबसे नीचे दाईं ओर चार्ट/रिक्ति विकल्प को चुनना होगा।
- फिर यात्रा विवरण देने के बाद गेट ट्रेन चार्ट पर क्लिक करें।
- गेट अलर्ट वाया एसएमएस/मेल/व्हाट्सएप विकल्प को चुनना होगा।
- इसके बाद अगर टिकट कंफर्म नहीं होता है तो खाली बर्थ/सीटों का अलर्ट मोबाइल पर आ जाएगा।
- अभी बुक करें विकल्प का चयन करके, सीट उपलब्धता के आधार पर बुक की जाएगी।