केरल के वायनाड में भूस्खलन, मलबे से 19 शव बरामद, 100 से ज्यादा लोगों की तलाश जारी; NDRF-एयरफोर्स का रेस्क्यू ऑपरेशन
केरल के वायनाड में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। बारिश के कारण भूस्खलन की खबर सामने आई है जिसमें 100 से ज़्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। छह शवों को मेप्पाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 5 को एक निजी मेडिकल कॉलेज में लाया गया।
Updated: Jul 30, 2024, 10:54 IST
देश में आज जहां भीषण रेल हादसा हुआ, वहीं भीषण भूस्खलन भी हुआ है। हादसा केरल के वायनाड जिले के मेप्पाडी के पास हुआ। भारी बारिश के कारण पहाड़ दरक गए और पानी के साथ ऊपर से भारी मलबा आ गया, जिसके नीचे तलहटी में रहने वाले लोग दब गए। हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। मलबे में अभी भी 100 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है।READ ALSO:-UP : लव जिहाद पर उम्रकैद...उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विधानसभा में पेश किया विधेयक.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। भारतीय वायुसेना के 2 हेलीकॉप्टर MI-17 और ALH मलबे में फंसे लोगों को बचा रहे हैं। आपातकालीन स्थिति के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 पर कॉल कर सकते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने दुर्घटनास्थल पर एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है।