केरल के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में विस्फोट, एक महिला की मौत, 20 हुए घायल, आतंकवादी हमले की आशंका
केरल के कोच्चि में बम धमाका हुआ है। यह विस्फोट आज सुबह कलामासेरी के एक कन्वेंशन सेंटर में हुआ। एक महिला की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
Updated: Oct 29, 2023, 12:34 IST
केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में जोरदार विस्फोट हुआ है। संदिग्ध आतंकी हमले में कम से कम 20 लोगों के घायल होने की खबर है। कथित तौर पर विस्फोट यहोवा के साक्षी सम्मेलन के दौरान हुआ और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन विस्फोट हुए थे।Read Also:-UP : इंस्टा, ट्विटर, फेसबुक पर अश्लील पोस्ट लाइक करना अपराध है या नहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट का आया अहम फैसला
विस्फोट के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक को कलामासेरी विस्फोट में घायल हुए लोगों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया। अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। मंत्री ने छुट्टी पर गये डॉक्टरों समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को तुरंत वापस लौटने का निर्देश दिया है। कलामासेरी मेडिकल कॉलेज, एर्नाकुलम जनरल हॉस्पिटल और कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त सुविधाएं बनाने के भी निर्देश दिए गए।