खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट जारी! ISI ने भारत में भेजे अफगानी आतंकी! त्योहारों पर हो सकता है बड़ा आतंकी हमला

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर बड़े मिलिट्री कैंप या बड़े सरकारी संस्थान हो सकते हैं। खुफिया इनपुट की मानें तो आईएसआई की तरफ से यह हमला किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके में कराया जा सकता है

 

Pakistan sent Afghan terrorists in jammu kashmir Big military camps or government institutions can be targeted Intelligence agencies issued alert

खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies देश में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया है। एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान  (Pakistan) की आतंकी एजेंसी ISI ने अफगानी आतंकियों (Afghan Terrorists) को भारत में भेज दिया है, ISI इन आतंकियों के द्वारा भारत में किसी बड़े हमले की साजिश बना रहा है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी भारत में त्योहारों के दौरान आईईडी ब्लास्ट ( IEd Blast) के जरिए आतंकी हमला करने की फिराक में हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यह हमला टिफिन बॉक्स में आईईडी रखकर करने की योजना है। 

 

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर बड़े मिलिट्री कैंप या बड़े सरकारी संस्थान हो सकते हैं। खुफिया इनपुट की मानें तो आईएसआई की तरफ से यह हमला किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके में कराया जा सकता है जिससे ज्यादा से ज्यादा नुकसान भारत को पहुंचाया जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक इन आतंकियों को पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार करने में मदद पहुंचाई गई है। जानकारी के मुताबिक अफगानी आतंकियों को भारत में घुसाकर वापस लौट रहे पाकिस्तानियों की भारतीय सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है। Read Also : 14 साल की बच्ची के साथ प्रेमी समेत 33 दरिंदों ने किया 8 महीने तक बार-बार बलात्कार, 26 गिरफ्तार

 

इस मुठभेड़ में एक भारतीय सिपाही भी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि अफगानी आतंकियों के पास घातक हथियार मौजूद हैं। साथ ही जम्मू-कश्मीर में मौजूद तमाम आतंकवादियों द्वारा इन अफगानी आतंकियों तक सहयोग पहुंचाए जाने की भी खबर है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक उरी सेक्टर के अंनगूर पोस्ट पर जाल काटकर पाकिस्तान की तरफ से अफगानी आतंकियों की घुसपैठ कराई गई है। Read ALso : भारत में पहले से कम बच्चे पैदा कर रहे मुस्लिम फिर भी 60 साल में आबादी 4% बढ़ी, इतनी ही हिंदू आबादी घटी

 

आतंकियों की खोज में जुटी सेना, सर्च ऑपरेशन जारी

सेना इन आतंकियों की खोज में जुटी है। नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने के बाद सेना का तलाशी अभियान लगातार जारी है। उरी सेक्टर में शुरू किए गए तलाशी अभियान को 5 दिन हो गए हैं. हालांकि, यहां टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं, एहतियात के तौर पर सीमावर्ती शहर में सभी दूरसंचार सुविधाओं को निलंबित कर दिया गया था।

 

एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां कहा कि तलाशी अभियान जारी है लेकिन उन्होंने अधिक ब्योरा देने से इनकार कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर बाड़ के पास दुश्मन के साथ ‘शुरुआती मुठभेड़’ में एक सैनिक घायल हो गया था, जिससे यह सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया कि घुसपैठिए, यदि कोई हो, तो भीतरी इलाकों में न जा पाएं. जिस इलाके में संदिग्ध हरकत देखी गई, वह गोहलान के पास पड़ता है, यह वही इलाका जहां से सितंबर 2016 में उरी ब्रिगेड पर आतंकियों ने हमला किया था।

 

जानकारी के मुताबिक ये अफगानी आतंकी हैं और आसानी से भारतीय लोगों में घुलमिल नहीं सकते। ऐसे में सुरक्षाबल के जवान इनकी खोज में लगे हैं। संदिग्घ जगहों पर छापेमारी की जा रही है और शक के बिनाह पर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।