भारत फिर लॉकडाउन की तरफ! एक और राज्य में लगा 14 दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन

 

देश में फैले कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए देश एक बार फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है। राज्यों में कहीं पूरी तरह लॉकडाउन है, कहीं आंशिक लॉकडाउन तो कहीं वीकेंड पर लॉकडाउन लगता है । पूर्वोत्तर के राज्य लगातार पूर्ण लॉकडाउन की ओर कदम बढ़ा रहे हैं । इसी कड़ी में अब मणिपुर सरकार ने भी 14 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है। लॉकडाउन कल यानी 23 जुलाई दोपहर 2 बजे से शुरू हो जाएगा। इससे पहले राज्य में 1 से 15 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया था।

ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी : HDFC बैंक में कार लोन धोखाधड़ी, बैंक ने ऑटो सेगमेंट से 6 सीनियर और मिड लेवल के कर्मचारियों को निकाला

मणिपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए राज्य सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है। मणिपुर में कल यानी गुरुवार की दोपहर 2 बजे से अगले चौहद दिनों तक पूरी तरह लॉकडाउन किया जाएगा।

गौरतलब है कि मणिपुर में अब तक महज 1925 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 1307 ठीक हो चुके हैं। यहां अभी तक कोई मौत नहीं हुई है। वहीं देश में अब तक 11 लाख 19 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 28732 मौत हो चुकी है।