Delhi-NCR में भारी बारिश, दिल्ली में येलो अलर्ट, दिल्ली से लेकर UP -बिहार तक बारिश, IMD ने जारी किया ये ताजा अपडेट...
दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक आज फिर भारी बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आने वाला हफ्ता भी उत्तर भारत में नमी वाला रहेगा। इस दौरान कई जगहों पर मूसलाधार बारिश की संभावना है। वहीं पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन की भी प्रबल संभावना है।
Aug 11, 2024, 17:25 IST
देशभर में मानसून की बारिश हो रही है। दिल्ली एनसीआर में दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश जारी है। शनिवार आधी रात से शुरू हुआ बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर हल्की बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा। भारतीय मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र के मुताबिक रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बारिश की संभावना है। वहीं, रात में नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलावा दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर भारी बारिश हो सकती है।READ ALSO:-UP : पार्किंग में कार बैक करते समय डेढ़ साल के बच्चे को कुचला, मशहूर कॉसमॉस मॉल का वीडियो वायरल
दिल्ली में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने मीडिया को बयान जारी कर बताया कि आज पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश के आसार हैं। उन्होंने बताया कि हमने राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में रात तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, यहां भी येलो अलर्ट है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने मीडिया को बयान जारी कर बताया कि आज पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश के आसार हैं। उन्होंने बताया कि हमने राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में रात तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, यहां भी येलो अलर्ट है।
12 अगस्त को इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने रविवार दोपहर अलर्ट जारी किया है कि अगले कुछ घंटों में एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में हल्की और तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 12 अगस्त को दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा 13 अगस्त को एनसीआर में लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग ने रविवार दोपहर अलर्ट जारी किया है कि अगले कुछ घंटों में एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में हल्की और तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 12 अगस्त को दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा 13 अगस्त को एनसीआर में लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
रुद्रप्रयाग और चमोली में भूस्खलन
उत्तराखंड सरकार की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को रुद्रप्रयाग और चमोली में भूस्खलन हुआ है। इसी तरह आज भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर डोलिया देवी के पास भूस्खलन हुआ है और हाईवे पर बड़े-बड़े पत्थर जमा हो गए हैं। इससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। इसी तरह चमोली के गौचर के कमेड़ा में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी ठप है।
उत्तराखंड में हो सकता है भूस्खलन
इसी तरह हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में भूस्खलन की आशंका है। इसके अलावा कई जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने का भी खतरा है। हालात को देखते हुए संबंधित जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं राज्य सरकार ने आपदा राहत टीमों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है। उधर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार की नदियों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
इसी तरह हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में भूस्खलन की आशंका है। इसके अलावा कई जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने का भी खतरा है। हालात को देखते हुए संबंधित जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं राज्य सरकार ने आपदा राहत टीमों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है। उधर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार की नदियों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
आज का तापमान:
शहर न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस) अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
दिल्ली 26 32
नोएडा 26 32
गाजियाबाद 25 32
पटना 27 32
लखनऊ 25 31
जयपुर 25 29
भोपाल 24 27
मुंबई 26 30
अहमदाबाद 26 32
जम्मू 24 30