UP : पार्किंग में कार बैक करते समय डेढ़ साल के बच्चे को कुचला, मशहूर कॉसमॉस मॉल का वीडियो वायरल

 UP : पार्किंग में कार बैक करते समय डेढ़ साल के बच्चे को कुचला, सिर पर चढ़ा पहिया, मौत, कॉसमॉस मॉल का वीडियो वायरल
 | 
AGRA
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। जहां एक कार चालक ने डेढ़ साल की बच्ची को रौंद दिया। यह घटना आगरा के मशहूर कॉसमॉस मॉल की पार्किंग की बताई जा रही है। हादसे का लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। हादसे के बाद आरोपी कार चालक वहां से फरार हो गया है। यह घटना 6 अगस्त की बताई जा रही है। कॉसमॉस मॉल आगरा के हरी पर्वत इलाके में स्थित है।READ ALSO:-UP : गैंगस्टर एक्ट समेत 12 केस, गाजियाबाद की झुग्गियों में मचाया उत्पात; गिरफ्तार, NSA लगाने की तैयारी, जानें कौन है पिंकी चौधरी?

 Agra News: कॉसमास मॉल की पार्किंग में सवा साल की बच्ची पर चढ़ाई कार; अस्पताल के गेट पर छोड़ कर चालक भागा

परिवार के साथ मॉल आए थे
पीड़ित परिवार आगरा के ताजगंज का बताया जा रहा है। मृतक बच्ची के पिता जयदीप 6 अगस्त की शाम अपनी पत्नी सोनी और अपने दो बच्चों के साथ शॉपिंग करने गए थे। रात करीब 10 बजे जब वह खरीदा हुआ सामान कार में रख रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार आई और उनकी डेढ़ साल की बेटी रुद्रिका को टक्कर मार दी।

सीसीटीवी देखकर गुस्सा आया
मृतका रुद्रिका के दादा उदयवीर सिंह ने बताया कि पहले वह घटना को हादसा मान रहे थे। इसीलिए उन्होंने अंतिम संस्कार करा दिया और पुलिस से शिकायत नहीं की। बच्ची की मौत से उनके दिल में कुछ दर्द था। शुक्रवार को वह मॉल पहुंचे और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग देखी। सीसीटीवी देखने पर पता चला कि कार चालक ने बच्ची को सामने से टक्कर मार दी और कार उसके ऊपर चढ़ा दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी को सजा दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

 KINATIC

100 रुपये की पार्किंग पर सुरक्षा नहीं
उदयवीर ने बताया कि मॉल में प्रति कार 100 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जाता है। बेसमेंट वैध तरीके से बना हुआ नहीं लगता। पार्किंग के अंदर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं रहता।
हरीपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह का कहना है कि नंबर के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है। पहचान के बाद कार्रवाई की जाएगी। उदयवीर सिंह का कहना है कि जिस कार से हादसा हुआ उसने कोई पार्किंग टोकन नहीं लिया था। यह हादसा मॉल के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुआ। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। 
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।