UP : गैंगस्टर एक्ट समेत 12 केस, गाजियाबाद की झुग्गियों में मचाया उत्पात; गिरफ्तार, NSA लगाने की तैयारी, जानें कौन है पिंकी चौधरी?
हिंदू रक्षा दल के नेता और हिस्ट्रीशीटर पिंकी चौधरी समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद से पुलिस पिंकी चौधरी की तलाश कर रही थी। बांग्लादेशी मजदूरों की झुग्गियों में तोड़फोड़ करने वाले पिंकी चौधरी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पर पहले से ही गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हैं, अब पुलिस उसके खिलाफ एनएसए लगाने की तैयारी कर रही है।
Aug 11, 2024, 15:57 IST
|
गाजियाबाद पुलिस ने दो साल पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी और जेएनयू छात्रों से मारपीट कर चर्चा में आए भूपेंद्र शर्मा उर्फ पिंकी चौधरी उर्फ पिंकी भैया की दबंगई पर लगाम लगा दी है। शहर की एक मुस्लिम कॉलोनी में तोड़फोड़ कर फरार हुए इस बदमाश को गाजियाबाद पुलिस ने धर दबोचा है। इस बदमाश के खिलाफ अकेले गाजियाबाद के अलग-अलग थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें गैंगस्टर और गुंडागर्दी के मुकदमे शामिल हैं। करीब एक साल से इसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है।READ ALSO:- बिजनौर : मदरसा संचालक के बेटे ने छात्रा से की थी छेड़छाड़, SDM ने हॉस्टल और क्लासरूम किये सील, छात्रा ने जारी किया था वीडियो
इसके बावजूद पिंकी चौधरी का रसूख कम नहीं हुआ है। अब गाजियाबाद पुलिस ने उसके खिलाफ एनएसए लगाने की तैयारी कर ली है। पिंकी चौधरी ने दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए एक वीडियो बयान जारी किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आरोपी सीधे पीएम मोदी को चेतावनी देते हुए कह रहा था कि अगर 24 घंटे के अंदर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बंद नहीं हुए तो वह देशभर में बांग्लादेशियों को नहीं बख्शेगें। इसके बाद 24 घंटे पूरे होते ही यह बदमाश अपने साथियों के साथ झुग्गियों में पहुंचा और वहां रहने वाले लोगों को लाठी-डंडों से पीटकर तोड़फोड़ की।
उक्त प्रकरण में मुख्य अभियुक्त 'पिंकी भैया' उर्फ़ भूपेंद्र तोमर समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 'पिंकी भैया' उर्फ भूपेंद्र तोमर एक हिस्ट्रीशीटर भी है। https://t.co/4BL6BHCvhJ pic.twitter.com/smjH7HFNxf
— DCP CITY COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPCityGZB) August 10, 2024
आरोपी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। इस वीडियो को देखने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई करने के लिए वीडियो के वायरल होने का इंतजार करती रही। वीडियो वायरल होते ही गाजियाबाद पुलिस ने मधुबन बापूधाम थाने में भारतीय न्याय संहिता के तहत दंगा, मारपीट, धर्म विशेष पर टिप्पणी करने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया। अब पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई के लिए फाइल खोल दी है। गाजियाबाद के हिस्ट्रीशीटर पिंकी चौधरी के खिलाफ दिल्ली में भी कई केस दर्ज हैं। इस बदमाश ने जेएनयू के छात्रों को कम्युनिस्ट बताकर कैमरे के सामने पीटा था।
आज दि0 10.08.24 को एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया जिसमें सत्यम पंडित द्वारा रोहिंग्या मुसलमानों पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। उसका यह वीडियो साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला है । वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में (1/2) pic.twitter.com/OeBaV5DRr5
— DCP CITY COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPCityGZB) August 10, 2024
2013 में संगठन बनाकर आप कार्यालय पर हमला किया था
इसके अलावा उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला किया था। पिंकी चौधरी ने वर्ष 2013 में हिंदू रक्षा दल के नाम से संगठन बनाया था। अपने प्रयासों से उसने बहुत ही कम समय में 1 लाख से अधिक सदस्य बना लिए। इनमें से अधिकांश सदस्य दिल्ली-एनसीआर से थे। यह बदमाश पहली बार जनवरी 2014 में चर्चा में आया था। उस समय इसने गाजियाबाद के कौशांबी में आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर हमला किया था। इस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। फिर इसने जंतर-मंतर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ जहर उगला था। उस समय इसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
समर्थकों ने किया हंगामा
अब इसने बांग्लादेशी मजदूरों पर हमला कर उनकी झोपड़ियां तोड़ दी हैं। पुलिस ने एक बार फिर इस मामले में इसे गिरफ्तार किया है। पिंकी चौधरी की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही इसके समर्थकों ने मधुबन बापूधाम थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, उसी समय मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया। गाजियाबाद पुलिस के इस के खिलाफ साहिबाबाद थाने में 6 मामले दर्ज हैं। वहीं कविनगर थाने में 2, टीलामोड़, नंदग्राम, मसूरी और शालीमार गार्डन में एक-एक मुकदमा दर्ज है। इसमें गुंडा और गैंगस्टर के मुकदमे भी शामिल हैं। इस की हिस्ट्रीशीट भी 6 अक्टूबर 2023 से खुली हुई है।
अब इसने बांग्लादेशी मजदूरों पर हमला कर उनकी झोपड़ियां तोड़ दी हैं। पुलिस ने एक बार फिर इस मामले में इसे गिरफ्तार किया है। पिंकी चौधरी की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही इसके समर्थकों ने मधुबन बापूधाम थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, उसी समय मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया। गाजियाबाद पुलिस के इस के खिलाफ साहिबाबाद थाने में 6 मामले दर्ज हैं। वहीं कविनगर थाने में 2, टीलामोड़, नंदग्राम, मसूरी और शालीमार गार्डन में एक-एक मुकदमा दर्ज है। इसमें गुंडा और गैंगस्टर के मुकदमे भी शामिल हैं। इस की हिस्ट्रीशीट भी 6 अक्टूबर 2023 से खुली हुई है।