अब बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन : 2 से 18 वर्ष तक की उम्र के लिए सरकार ने दी कोवैक्सीन को मंजूरी

सरकार ने बच्चों के लिए भी टीकाकरण की मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही बच्चों और किशोरों के लिए भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। 
 
केंद्र सरकार ने अब बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है। मंगलवार को सरकार ने कोवैक्सीन को टीकाकरण के लिए मंजूरी दी है। जिससे अब वैक्सीनेशन अभियान और तेजी पकड़ेगा।

 

जानकारी के अनुसार सरकार ने कोवैक्सीन (covaxin) को मंजूरी दी है। जिसमें अब 2 साल से लेकर 18 वर्ष तक की उम्र वर्ग का भी टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए अभियान जल्द ही शुरू होने वाला है। सरकारी का आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वैक्सीनेशन देश में 90 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वैकसीनेशन में और तेजी लाई जा रही है। वहीं, कुछ दिन पहले एम्स निदेशक द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि कोरोना की तीसरी लहर आना पूरी तरह निश्चित नहीं है।

read also : PETA India ने कहा- शादी में घोड़े का उपयोग करना अपमानजनक और क्रूर, लोगों ने फटकारा, पढ़ें क्या है मामला। 

यह भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में 5 आतंकी ढे़र, स्पेशल सेल ने दिल्ली में पकड़ा पाकिस्तानी आतंकी, हथियार बरामद।