PM मोदी को सीधी चेतावनी : CAA, NRC और NPR वापस नहीं हुए तो बनेगा एक और शाहीन बाग

 AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हम मोदी जी और BJP को बताना चाहेंगे कि  जिस तरह किसानों के लिए तीन कृषि कानूनों को आपने वापस लिया, उसी तरह CAA, NRC को वापस लिए जाएं।

 
 

AIMIM चीफ असद्दुदीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से CAA, NRC और NPR वापस लेने की मांग की। ओवैसी ने चेतावनी दी कि यदि इन तीनों को वापस नहीं लिया गया तो हम सड़कों पर उतरेंगे, यहां एक और शाहीन बाग बनेगा। Read Also: Airtel के ग्राहकों को झटका, 500 रुपये तक महंगे हुए Prepaid Recharge, 84 दिन वाले रिचार्ज में भी भारी बढ़ोतरी
 

वापस हो CAA कानून'

AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हम मोदी जी और BJP को बताना चाहेंगे कि  जिस तरह किसानों के लिए तीन कृषि कानूनों को आपने वापस लिया, हम आपसे मांग करते हैं कि CAA कानून को भी वापस लिया जाएं। ओवैसी ने कहा कि CAA संविधान के खिलाफ है, मजहब की बुनियाद पर कानून नहीं बनाए जा सकते।"