नरगिस ने शादी से किया इंकार.. फिर हैवान बने इरफान ने बेरहमी से दिन दहाड़े कर दी हत्या; सच्चाई आपको कर देगी हैरान 

दिल्ली के मालवीय नगर में नरगिस की हत्या के बाद अब इरफान से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। नरगिस और इरफ़ान एक दूसरे को पहले से ही जानते थे. इरफ़ान नरगिस की सगी मौसी का बेटा है।
 
दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक पार्क के अंदर नरगिस नाम की लड़की की हत्या के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी लड़के इरफान को गिरफ्तार कर लिया है। अब नरगिस और इरफान के बारे में कुछ अहम जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि संगम विहार निवासी इरफान और नरगिस मौसेरे भाई-बहन हैं।READ ALSO:-UP : स्कूटी सवार दबंगों ने युवक को स्कूटी के पीछे बांधकर घसीटा, CCTV वायरल होने के बाद SSP ने बैठाई जांच, पुलिस दबंगों की तलाश में जुटी

 

बताया जा रहा है कि इरफान नरगिस से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के परिवार को इस पर आपत्ति थी। इससे नाराज होकर आज इरफान ने उसे मिलने के लिए पार्क में बुलाया। पार्क में इरफान ने नरगिस से शादी की बात की, जब उसने इनकार कर दिया तो गुस्से में आकर इरफ़ान ने नरगिस के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले के बाद नरगिस पार्क बेंच के पास गिर गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इरफान मौके से भाग गया था।

 

 

नगरिस की मां नूरजहां ने आरोपी इरफान को फांसी की सजा देने की मांग की है। नूरजहां ने कहा है कि जब तक वह इरफान खान को मरा हुआ नहीं देख लेंगी, तब तक उनके दिल को ठंडक नहीं मिलेगी। नरगिस ने कमला नेहरू कॉलेज से पढ़ाई की थी, फिलहाल वह मालवीय नगर में कोचिंग करती हैं। आज सुबह 8:30 बजे वह क्लास के लिए मालवीय नगर के लिए निकली थी और दिन में 12:15 बजे तक घर आती थी। वह आज घर नहीं लौटी थी, परिजन इंतजार कर रहे थे तब तक सूचना पर पुलिस पहुंच गयी।

 

24 घंटे में दिल्ली में दूसरी हत्या
गुरुवार को दिल्ली में रेनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी आशीष ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी और महिला एक दूसरे को पहले से जानते थे। 

 

इरफ़ान ने तीन-चार महीने पहले भी नरगिस को परेशान किया गया था
मीडिया से बातचीत में मां ने बताया कि इरफान ने तीन-चार महीने पहले भी कॉलेज में नरगिस को परेशान किया था, जब हमारे पास फ़ोन औय और हम वहां पहुंचे तो वह भाग गया था, इरफान के माता-पिता ने आश्वासन दिया था कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा। इसलिए पुलिस को शिकायत नहीं दी गई। इरफान के माता-पिता औरैया में रहते हैं।