CBI ने संभाली अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत की जांच, टीम गठित

Narendra Giri Death Case: केंद्र सरकार ने इस मामले में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और सीबीआई जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई है। 
 
 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत (Narendra Giri Death Case) की जांच CBI (Central Bureau of Investigation) ने संभाल ली है। केंद्र सरकार ने इस मामले में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और सीबीआई जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई है। इस मामले में सीबीआई मुख्यालय की विशेष अपराध शाखा जांच करेगी और जांच के दौरान टीम लखनऊ सीबीआई टीम की भी मदद लेगी।

 

CBI ने UP Police से सभी दस्तावेज मांगे

सीबीआई मुख्यालय में सीबीआई निदेशक (CBI Director) ने जांच को लेकर बैठक बुलाई है। बैठक में जांच को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सीबीआई ने उत्तर प्रदेश पुलिस से अबतक की जांच समेत सभी दस्तावेज मांगे हैं।सीबीआई सीएफएसएल के विशेषज्ञों की टीम को मौके पर पहुंचकर मुआयना करने के निर्देश भी दिए गए हैं। read also : खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट जारी! ISI ने भारत में भेजे अफगानी आतंकी! त्योहारों पर हो सकता है बड़ा आतंकी हमला।

 

शाम तक प्रयागराज पहुंच सकती है सीबीआई की विशेष टीम 

बताया जा रहा है कि आज देर दोपहर या शाम तक सीबीआई की विशेष टीम (CBI special team) प्रयागराज (Prayagraj) पहुंच सकती है. सीबीआई की विशेष जांच टीम प्रयागराज के जार्जटाउन थाने (Georgetown Police Station, Prayagraj) भी जाएगी और तमाम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेगी। सीबीआई इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से भी पूछताछ करेगी।  Read ALso : भारत में पहले से कम बच्चे पैदा कर रहे मुस्लिम फिर भी 60 साल में आबादी 4% बढ़ी, इतनी ही हिंदू आबादी घटी

 

बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि सोमवार को अपने मठ के एक कमरे में मृत पाये गए थे। पुलिस के मुताबिक, गिरि ने कथित तौर पर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें महंत ने लिखा है कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं और अपने एक शिष्य से व्यथित हैं।  Read Also : 14 साल की बच्ची के साथ प्रेमी समेत 33 दरिंदों ने किया 8 महीने तक बार-बार बलात्कार, 26 गिरफ्तार