मुंबई में RBI, HDFC, ICICI ऑफिस समेत 11 जगहों पर बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल भेजने वाले ने की ये मांग....

 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, ICICI, HDFC समेत 11 जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। RBI को मंगलवार को एक धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल भेजने वाले ने कहा कि उसने मुंबई में 11 जगहों पर बम रखे हैं। 
 
मुंबई स्थित RBI दफ्तर को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है और कहा गया है कि उसे उड़ा दिया जाएगा। समाचार एजेंसी ANI ने पुलिस के हवाले से बताया कि RBI को एक धमकी भरा ईमेल मिला है। ईमेल में कहा गया है कि RBI दफ्तर, HDFC Bank और ICICI Bank में बम रखे जाने की बात कही गई है। READ ALSO:-गोवा एयरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले फटा MiG 29K विमान का टायर का टायर, मची अफरा-तफरी, कई यात्री उड़ानें हुई प्रभावित

 

 

ईमेल में क्या लिखा हुआ था?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजर्व बैंक से मिले धमकी भरे ईमेल में उसनके द्वारा मुंबई में 11 जगहों पर रखने की बात लिखी गई है। ईमेल भेजने वाले ने लिखा कि उसने नए RBI कार्यालय, भवन किला, HDFC हाउस चर्चगेट और ICICI बैंक टावर्स BKC और अन्य स्थानों पर बम रखे हैं। ईमेल भेजने वाले ने लिखा कि RBI ने निजी बैंकों के साथ मिलकर एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया है। धमकी देने वाले ने RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस्तीफा मांगा। सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई। मुंबई में RBI और बैंकों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मामले में MRA मार्ग पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।