गोवा एयरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले फटा MiG 29K विमान का टायर का टायर, मची अफरा-तफरी, कई यात्री उड़ानें हुई प्रभावित
जब विमान अपनी नियमित उड़ान से पहले टैक्सीवे पर था तो उसका टायर फट गया। फायर ब्रिगेड और अन्य सेवा कर्मियों को तुरंत वहां भेजा गया। कुछ उड़ानों को मोपा में मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया है।
Dec 26, 2023, 17:27 IST
|
भारतीय नौसेना के एक लड़ाकू विमान के नियमित उड़ान भरने से ठीक पहले गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे के टैक्सीवे पर एक टायर फट गया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिग-29K विमान टायर फटने के कारण टैक्सीवे पर फंस गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद अधिकारियों ने हवाईअड्डे के रनवे को शाम चार बजे तक परिचालन के लिए बंद कर दिया। इसके चलते कई यात्री उड़ानों की सेवाएं प्रभावित हुईं। READ ALSO:-सड़क पर लगा था जाम, तो ड्राइवर ने नदी में उतार दी अपनी 'Thar' कार, पुलिस ने काटा चालान, देखें Video
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, 'जब विमान अपनी नियमित उड़ान से पहले टैक्सीवे पर था, तभी उसका टायर फट गया। फायर ब्रिगेड और अन्य सेवा कर्मियों को तुरंत वहां भेजा गया। उन्होंने कहा कि सिंगल पायलट वाले विमान को टैक्सीवे से दूर ले जाया जाएगा। अधिकारी ने घटना के समय का खुलासा नहीं किया। दक्षिण गोवा में स्थित डाबोलिम हवाई अड्डा नौसेना बेस आईएनएस हंस का हिस्सा है। इस सुविधा का उपयोग नौसेना के विमानों द्वारा दिन के निश्चित समय के दौरान किया जाता है।
#WATCH | In a minor incident, the tyre of a MiG-29K fighter aircraft burst today at the Indian Naval air base INS Hansa while taxiing in Goa pic.twitter.com/JfvlXfcJ4k
— ANI (@ANI) December 26, 2023
डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक एसवीटी धनंजय ने कहा, 'घटना के कारण, हवाई अड्डे के रनवे को शाम 4 बजे तक परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है। 10 फ्लाइट्स की सेवाएं प्रभावित हुईं। कुछ उड़ानों को मोपा में मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया।
कारणों की जांच के आदेश
फिलहाल घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटना का समय नहीं बताया गया है लेकिन घटना मंगलवार की ही है। अधिकारियों के मुताबिक, नियमित उड़ान के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले मंगलवार दोपहर गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे के टैक्सीवे पर इसका एक टायर फट गया। इसे ठीक कराया जा रहा है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटना का समय नहीं बताया गया है लेकिन घटना मंगलवार की ही है। अधिकारियों के मुताबिक, नियमित उड़ान के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले मंगलवार दोपहर गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे के टैक्सीवे पर इसका एक टायर फट गया। इसे ठीक कराया जा रहा है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग
एक अन्य घटना में बिहार के दरभंगा से मुंबई जा रहे एक विमान की वाराणसी में आपात लैंडिंग हुई। हवा में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पीड़िता की पहचान कलावती देवी (85) के रूप में की गई है, जो अपने पोते के साथ स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 116 में दरभंगा से मुंबई की यात्रा कर रही थी। विमान ने सोमवार की शाम 5.40 बजे दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरी. इसके कुछ ही देर बाद कलावती देवी की तबीयत बिगड़ गयी।
एक अन्य घटना में बिहार के दरभंगा से मुंबई जा रहे एक विमान की वाराणसी में आपात लैंडिंग हुई। हवा में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पीड़िता की पहचान कलावती देवी (85) के रूप में की गई है, जो अपने पोते के साथ स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 116 में दरभंगा से मुंबई की यात्रा कर रही थी। विमान ने सोमवार की शाम 5.40 बजे दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरी. इसके कुछ ही देर बाद कलावती देवी की तबीयत बिगड़ गयी।
उस समय विमान उत्तर प्रदेश के हवाई क्षेत्र के करीब था, इसलिए पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति के लिए तुरंत एटीसी वाराणसी से संपर्क किया और जब शाम 6 बजे विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर उतरा, तो पीड़ित को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।