महाराष्ट्र: अमरावती की वर्धा नदी में नाव पलटी, एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत, 8 लापता
महाराष्ट्र के अमरावती की वर्धा नदी पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। घटना के समय नावों करीब काफी लोग सवार थे। कई टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं।
Updated: Sep 14, 2021, 15:13 IST
महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) में यात्रियों से भरी नाव नदी में पलट (Boat accident) गई। इस हादसे में 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि बाकी यात्री लापता हैं। यह हादसा अमरावती की वर्धा नदी में हुआ है। कुछ लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
इस दर्दनाक हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मची है। लापता लोगों का अबतक कोई पता नहीं चल सका है। इनकी तलाश में पुलिस-प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया रहा है। पढ़ें - यूपी की 45 सीट छोड़ेगी सपा! जा सकती है रालोद के हिस्से में; मेरठ की सिवालखास पर भी RLD की दावेदारी, 1 पर कशमकश।
हादसे का एक वीडियो आया सामने
गौरतलब है कि बीते हफ्ते असम के जोरहाट में दो नावों की जोरदार टक्कर हो गई थी, इस हादसे में एक नाव पलट गई थी और उसपर मौजूद 80 से ज्यादा लोग डूब भी गए थे। इस हादसे में ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया था, कई लोग खुद ही तैरते हुए किनारे तक आ गए थे। इस हादसे हादसे में एक महिला की मौत हुई थी। वहीं कुछ लापता हो गए थे। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें लोग चीखते-चिल्लाते और खुद को बचाने की कोशिश करते भी दिख रहे थे। मेरठ : कांग्रेस को बड़ा झटका, रमेश ढींंगरा ने पार्टी छोड़ी; कहा- जो दिश हित में नहीं सोचता वो गद्दार है
नाव वर्धा नदी को पार कर रही थी
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब कई लोगों से भरी एक नाव वर्धा नदी को पार कर रही थी। संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई। इसमें सवार 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के थे। वहीं जो आठ लोग लापता हैं, उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। मौके पर गोताखोर पर बचाव दल की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।