मेरठ : कांग्रेस को बड़ा झटका, रमेश ढींंगरा ने पार्टी छोड़ी; कहा- जो दिश हित में नहीं सोचता वो गद्दार है

 रमेश ढींगरा मेरठ क आबूलेन स्थित रजमहल हाेटल के मालिक हैं और कई दशकों से कांग्रेस से जुड़े हैं। पार्टी छोड़ने का एलान करते समय रमेश ने कहा कि कांग्रेस अपनी प्रासंगिकता खोती जा रही है

 | 
रमेश ढींगरा

whatsapp gif

विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले उत्तरप्रदेश के मेरठ में कांग्रेस (Meerut Congress) काे बड़ा झटका लगा है। मेरठ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश ढींगरा (Ramesh Dhingra) ने रविवार को पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया। रमेश ढींगरा कांग्रेस पार्टी की तरफ से मेरठी की कैंट विधानसभा सीट से चार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि हर बार उन्हें हार का सामना ही करना पड़ा। रविवार को पार्टी छोड़ते समय उन्होंने साफ कहा कि वे अब किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे, लेकिन कांग्रेस से जुड़कर कैद में भी नहीं रहना चाहते। पार्टी छोड़ते ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस को गद्दार बता दिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी व सीएम योगी की भी जमकर तारीफ की।

 

ortho

दो साल से सोच रहा था पार्टी छोड़ दूं
रमेश ढींगरा मेरठ क आबूलेन स्थित रजमहल हाेटल के मालिक हैं और कई दशकों से कांग्रेस से जुड़े हैं। पार्टी छोड़ने का एलान करते समय रमेश ने कहा कि कांग्रेस अपनी प्रासंगिकता खोती जा रही है इसीलिए मैं बीते दो सालों से पार्टी छोड़ने पर विचार कर रहा था, लेकिन मुझे लगता था कि शायद हालात बदल जाएं, हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अब भविष्य में ऐसा होता भी नजर नहीं आ रहा है। ढींगरा ने कहा कि मैंने और मेरे पिता जी ने लंबे समय तक कांग्रेस की सेवा की है, लेकिन अब पार्टी के साथ जुड़े रहने से मुझे घुटन होती है और कैद का अहसास होता है।  मैं इंकलाबी सोच का व्यक्ति हूं, अपनी आजादी महसूस करना चाहता हूं। Read ALso : PM मोदी अगर जांच करवा दें तो CM योगी जाएंगे जेल : ओमप्रकाश राजभर

 

मोदी योगी सरकार कर रही बेहतरीन काम
रमेश ढींगरा ने भाजपा सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार बेहतरीन काम कर रही है। देश और प्रदेश तरक्की की राह पर है। योगी आदित्यानाथ के सीएम बनने के बाद प्रदेश में अपराध पर बहुत ज्यादा लगाम लगी है। व्यापारी, महिलाएं सब सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार ने धारा 370 हटाकर देश हित में काम किया है, लेकिन कांग्रेस के मन में कभी यह विचार नहीं आया। जो दिश हित में नहीं सोचता वो गद्दार है।

 

कांग्रेस को आज राष्ट्र से मतलब नहीं
उन्होंने पार्टी छोड़ने के पीछे कांग्रेस की बदली सोच को कारण बताया। उन्होंने कहा कि मैं किस दल को छोड़ रहा हूं यह महत्वपूर्ण नहीं बल्कि दल को किस लिए छोड़ रहा हूं यह महत्वपूर्व हैं। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस देशहित में सोचती थी, जनता के लिए सोचती थी, लेकिन आज पार्टी को जनता या राष्ट्र से कोई मतलब नहीं उसे सिर्फ वोट चाहिए। 

 

devanant hospital

मुझे कई दलों से ऑफर है
रमेश ढींगरा ने कहा कि मैं पार्टी छोड़ रहा हूं, लेकिन न तो किसी अन्य दल में शामिल होनेे का मेरा विचार है और न ही चुनाव लड़ने का। मुझे कई दलों से ऑफर हैं, लेकिन अभी मैं कहीं नहीं जा रहा। कांग्रेस के साथ रहते हुए कई बार एमएलसी और मंत्री बनने के अवसर भी आए मगर मैंने नहीं स्वीकारे।

 

कांग्रेस से टूट सकता है पंजाबी वोट

रमेश ढींगरा को कैंट विधानसभा सीट से चार बार कांग्रेस ने अपना चेहरा बनाया है, हालांकि वे कभी जीत नहीं पाए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मेरठ कांग्रेस के वरिष्ठम और तेजतर्रार नेताओं में से एक माना जाता है। पंजाबी बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले ढींगरा मेरठ के अलीशान राजमहल होटल के मालिक भी है, मेरठ कैंट एरिया की 50 हजार पंजाबी मतदाताओं पर उनकी अच्छी पकड़ है, ऐसे में उनके पार्टी छोड़ देने से 2022 के चुनाव में कांग्रेस का पंजाबी वोट बैंक भी पार्टी से टूट सकता है। खुद रमेश ढींगरा ने पार्टी छोड़ते वक्त यह बात कही है कि कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में नुकसान पहुंचाने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है। पंजाबी संगठन यूपी के चीफ पैटर्न दर्शन लाल मक्कड़ ने कहा, पूरे देश में 30 प्रतिशत पंजाबी हैं लेकिन हम रमेश धींगड़ा के कारण कांग्रेस के साथ थे। अब वो मतदाता खफा है। इसलिए हम सभी ने तय किया है कि हम कांग्रेस को वोट नहीं देंगे।

2017 के विधानसभा चुनाव में रमेश ढींगरा द्वारा दी गई जानकारी

आयु    61 वर्ष
शैक्षिक योग्यता    10वीं पास
प्रोफेशनल व्यवसाय    व्यापार
आपराधिक मामले    0
देनदारियां    900,000 रुपये
चल संपत्ति     8,900,000 रुपये
अचल संपत्ति    17,000,000 रुपये
संपत्ति    25,000,000 रुपये
कुल आय    1,500,000 रुपये

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।