आ गई कोरोना की तीसरी लहर, मंत्री और मेयर ने किया दावा; नागपुर में दुकानें शाम 4 बजे होंगी बंद

Covid Third Wave : महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर से कोरोना (Corona in Maharashtra) के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। अचानक बढ़े मामलों को देखते हुए पाबंदियाें (Lockdown in Maharashtra) का दौर लौट आया है।

 
Covid Third Wave in india : कोरोना को लेकर देश के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर से कोरोना (Corona in Maharashtra) के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। अचानक बढ़े मामलों को देखते हुए एक बार फिर पाबंदियाें (Lockdown in Maharashtra) का दौर लौट आया है। नागपुर (Nagpur) में जहां दुकाने और रेस्टोरेंट बंद करने का समय घट गया है, वहीं मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) में भी दोबारा पाबंदियां लगाने पर विचार किया जा रहा है।

 

 इस बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Mumbai Mayor Kishori Pednekar) ने दावा किया है कि मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर (Corona 3rd wave in Mumbai) आ गई है। हमें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। उधर महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत (Maharashtra's Energy Minister Nitin Raut) ने नागपुर (Corona 3rd wave in Nagpur) में भी कोरोना की तीसरी लहर आने का दावा किया। नागपुर में दोगुनी रफ्तार से कोरोना केस मिल रहे हैं।  Read Also : Afganistan: प्रधानमंत्री वैश्विक आतंकी, मोस्ट वांडेट गृहमंत्री पर 37 करोड़ का इनाम; कैबिनेट में ज्यादातर खूंखार आतंकवादी

 

Covid Third Wave : मुंबई की मेयर ने कहा-गणेशोत्सव पर घर पर ही करें पूजा-पाठ

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,626 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 37 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र के पुणे डिविजन में पिछले 24 घंटे के दौरान 1267, मुंबई में 728, नासिक सर्कल में 953, कोल्हापुर सर्कल में 517 और नागपुर सर्कल में सबसे कम 14 नए मामले सामने आए हैं। मुंबई की मेयर पेडनेकर ने कहा, ‘मुंबई में तीसरी लहर आ नहीं रही है, बल्कि आ चुकी है। उन्होंने कहा कि लोगों से विनती है कि वे खुद को संभालें।' गणेशोत्सव पर सार्वजनिक आयोजन बचें और घर पर ही पूजा-पाठ करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य में पाबंदियां लगाने का हक  सरकार को है। जरूरी होने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फैसला करेंगे। 

 

Covid Third Wave : नागपुर में लग सकते हैं कड़े प्रतिबंध

उधर नागपुर में भी अचानक से कोरोना केस में आई तेजी को लेकर सरकार और प्रशासन ने एतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। नागपुर में रेस्टोरेंट शाम 8 बजे और दुकानें शाम 4 बजे बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। नागपुर जिले में 17 अगस्त से सारी पाबंदियां हटा ली गई थीं। Read Also : स्कूटर या बाइक खरीदने के लिए यहां से लें Loan, मिलेगा 100% तक फाइनेंस

 

मुंबई पुणे में भी लग सकती है पाबंदियां

उधर मुंबई और पुणे में भी लोग जिस तरह से लापरवाही कर रहे हैं यहां भी जल्द ही पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने कहा कि कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए जल्द ही कोविड आपदा प्रबंधन बल की बैठक होगी। कुछ पाबंदियां लगाने का फैसला लिया गया है, लेकिन इसके बारे में जनता के प्रतिनिधियों के साथ बात करके अंतिम फैसला लिया जाएगा। Read Also : Jio Phone Next भारत में 10 सितंबर को होगा लॉन्च, 500 रुपये देकर घर ले जा सकते हैं आप

 

लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करें

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि केरल में ओणम त्योहार के दौरान भीड़ की वजह से कोविड के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ था। ऐसे में राज्य सरकार गणेश विसर्जन पर कुछ पाबंदियां लगाने की तैयारियां कर रही हैं। लोगों से भी अपील करती है कि कोविड गाइडलाइंस का पालन करें।

 

उद्धव बोले- त्योहार से ज्यादा जिंदगी अहम

महाराष्ट्र की मेयर और उर्जा मंत्री द्वारा तीसरी लहर को लेकर किए गए दावे से एक दिन पहले ही सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि न्होंने कहा कि कौन पर्व मनाने और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाना चाहेगा? लेकिन लोगों की जिंदगी अहम है। अभी हम अपने लोगों की जिंदगी और सेहत को प्राथमिकता दें। पर्व हम बाद में मना सकते हैं। नए केस में बढ़ोतरी के मद्देनजर हालात काबू से बाहर जा सकते हैं। 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले त्योहारों के समय अहम और चुनौतीपूर्ण हैं। यह राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाए। ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर आपके दरवाजे पर खड़ी है। केरल में रोजाना 30 हजार मामले आ रहे हैं। यह खतरनाक संकेत हैं और अगर हमने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो महाराष्ट्र को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

 

पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 31 हजार नए मरीज मिले हैं और 290 और लोगों की मौत हुई है। इस दौरान सक्रिय मामलों में भी 12 हजार से ज्यादा की कमी आई है। केरल में आज 25772 कोरोना के नए केस आए है। 189 लोगों की मौत हुई है।