एक और रेल हादसा, 4 बोगियों में लगी आग, विशाखापट्टनम में कोरबा एक्सप्रेस की 4 बोगियां पूरी तरह से जलकर राख 

कोरबा से तिरुमाला जा रही कोरबा विशाखापत्तनम एक्सप्रेस में रविवार सुबह आग लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, चार बोगियों समेत ट्रेन में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। सूचना मिलने पर राहत दल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया।
 
आज एक और ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन नंबर 18517 कोरबा एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। ट्रेन की 4 बोगियां जलकर राख हो गईं। हादसा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ। जब तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाती, तब तक 3 बोगियां जलकर राख हो चुकी थीं। गनीमत रही कि ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खाली खड़ी थी।READ ALSO:-UP : पुलिस अफसर अपनी GF के साथ…पत्नी को किसने बताया? पत्नी पीटती रही और कांस्टेबल बनाता रहा वीडियो, 8 हुए सस्पेंड

 

यात्री पहले ही उतर चुके थे। इस कारण जनहानि तो टल गई, लेकिन ट्रेन को काफी नुकसान हुआ। ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही जीआरपी, सिटी पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आग के कारणों का पता लगाने और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

 

बोगियों में आग लगी देख रेलवे स्टेशन के कर्मचारी दौड़े और पानी फेंकना शुरू किया। तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर कर्मियों और लोगों ने मिलकर आग को बाकी कोचों में फैलने नहीं दिया, लेकिन जब तक आग बुझी, तीनों एसी कोच जलकर राख हो चुके थे। फायर कर्मियों और लोगों की सूझबूझ से जनहानि टल गई। 

 

रेलवे अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि कोरबा एक्सप्रेस को करीब 2 बजे विशाखापट्टनम से कडप्पा के लिए रवाना होना था। इस दौरान कोरबा एक्सप्रेस तिरुमाला एक्सप्रेस बन जाती, लेकिन करीब 10 बजे ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन की एसी बोगियों के यात्री अभी तक नहीं पहुंचे थे, इसलिए जनहानि नहीं हुई। कुछ यात्री ट्रेन में सवार हो गए थे, जिन्हें आग लगते ही सुरक्षित बचा लिया गया। इस दृष्टिकोण से जांच की जा रही है कि क्या आग लगने में कोई मानवीय भूल थी।