UP : पुलिस अफसर अपनी GF के साथ…पत्नी को किसने बताया? पत्नी पीटती रही और कांस्टेबल बनाता रहा वीडियो, 8 हुए सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में आगरा के रकाबगंज महिला थाने की इंस्पेक्टर शैली राणा और उसके प्रेमी इंस्पेक्टर पवन नागर पर हुए हमले के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि इंस्पेक्टर शैली राणा के मातहतों ने इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी को इसकी सूचना दी थी। जब मारपीट हो रही थी, तो पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने की बजाय मौज-मस्ती करते हुए वीडियो बनाया।
 | 
AGRA
उत्तर प्रदेश के आगरा में रकाबगंज महिला थाने के अंदर थाना प्रभारी शैली राणा और इंस्पेक्टर पवन नागर की पिटाई के मामले में बड़ा इनपुट सामने आया है। शैली राणा के एक मातहत ने पवन नागर की पत्नी गीता नागर को इंस्पेक्टर शैली राणा के आवास पर इंस्पेक्टर पवन नागर के आने की सूचना दी थी। इसके बाद भाई ज्वाला नागर, भाभी सोनिया नागर, बेटे अधिराज नागर और भतीजे दिग्विजय के साथ मौके पर पहुंची गीता नागर ने पवन नागर और शैली राणा की पिटाई कर दी। READ ALSO:-UP : ताजमहल में मकबरे पर पर दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल, वायरल वीडियो पर हंगामा, दोनों को पुलिस ने किया अरेस्ट

 

इस मारपीट के दौरान महिला थाने में तैनात किसी पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की, बल्कि इंस्पेक्टर शैली राणा को अपमानित करने के लिए घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। डीसीपी सिटी ने मामले की जांच में इसी थाने के आठ पुलिसकर्मियों को वीडियो बनाने का दोषी माना है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर आगरा ने डीसीपी सिटी की रिपोर्ट के आधार पर महिला थाने की कांस्टेबल रेखा के अलावा हेड कांस्टेबल हरिकेश और विशाल को निलंबित कर दिया है। 6 के खिलाफ केस, 8 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

 

इसी तरह सब इंस्पेक्टर सुनील लांबा और देवेंद्र के अलावा कांस्टेबल अंकित और पीआरवी कांस्टेबल गिरीश और ड्राइवर राजेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी गीता नागर समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से तीन लोगों को पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला थाना प्रभारी शैली राणा का स्टाफ उनसे खुश नहीं था। इस बीच गीता नागर को भी अपने पति पवन नागर के इंस्पेक्टर शैली राणा से अफेयर की जानकारी थी।

 

पत्नी ने ऐसे पकड़ लिया
ऐसे में गीता नागर ने पहले से ही शैली राणा के स्टाफ को सेट कर रखा था। अब जैसे ही इंस्पेक्टर पवन नागर आगरा में शैली राणा के आवास पर पहुंचे, थाने के कुछ स्टाफ ने गीता नागर को इसकी जानकारी दे दी। इसके बाद गीता नागर दोनों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पूरी तैयारी के साथ आगरा पहुंच गई। गीता नागर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनके पति पवन नागर मुजफ्फर नगर में तैनात थे, लेकिन अब उनका तबादला विजिलेंस में हो गया है।

 KINATIC

इसी तबादले को रुकवाने के लिए वह मेडिकल लीव पर घूम रहा था। गीता नागर के मुताबिक इस बीच उसे शक हुआ कि उसका पति तबादला रुकवाने के लिए नहीं बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए घर से गायब है। इस जानकारी के बाद उसने भी जाल बिछाया और रकाबगंज महिला थाना प्रभारी के साथ मिलकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले इंस्पेक्टर पवन नागर और इंस्पेक्टर शैली राणा एक साथ नोएडा में तैनात थे।

 whatsapp gif

शनिवार को महिला इंस्पेक्टर हुई सस्पेंड
इसी पोस्टिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और तब से वे लगातार एक-दूसरे के संपर्क में थे। वह आगरा आ गई। उसे जानकारी मिली कि उसके पति का आगरा में वर्तमान में तैनात इंस्पेक्टर शैली राणा से संबंध है। शनिवार को मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने इंस्पेक्टर शैली राणा को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है। उन्होंने दोनों इंस्पेक्टरों के खिलाफ हमला करने का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।