UP : ताजमहल में मकबरे पर पर दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल, वायरल वीडियो पर हंगामा, दोनों को पुलिस ने किया अरेस्ट

सुबह दोनों युवक शनिवार मथुरा से कांवड़ लेकर आगरा पहुंचे थे। अखिल भारत हिंदू महासभा का दावा है कि दोनों युवकों ने अंदर गंगाजल चढ़ाया है। युवकों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में एक युवक ताजमहल के अंदर हाथ में एक लीटर पानी की बोतल लिए नजर आ रहा है। उसका दूसरा दोस्त वीडियो बना रहा है।
 | 
AGRA
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो युवकों ने ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ाया है। दोनों युवक आज यानी शनिवार को ताजमहल पहुंचे और मुख्य मकबरे में स्थित तहखाने के दरवाजे पर गंगाजल चढ़ाया। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है।

 

युवकों ने गंगाजल चढ़ाने का दावा किया
हिंदू युवकों ने ताजमहल को तेजो महालय मानते हुए मुख्य मकबरे के तहखाने के दरवाजे पर गंगाजल चढ़ाने का दावा किया है। दोनों युवकों को जल की बोतल के साथ पकड़ा गया है। एक युवक जल की बोतल लेकर ताजमहल के मुख्य मकबरे पर पहुंचा और उसने बोतल को तहखाने के दरवाजे पर उड़ेल दिया। सीआईएसएफ के जवानों ने युवक को देख लिया और उसे बोतल के साथ पकड़ लिया। घटना के कुछ देर बाद ही वीडियो वायरल हो गया। सीआईएसएफ द्वारा पकड़ा गया युवक मथुरा का रहने वाला बताया जा रहा है।

 

शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
जानकारी के मुताबिक, सावन के महीने में आगरा स्थित ताजमहल में मुख्य मकबरे के तहखाने के दरवाजे पर दो युवकों ने गंगाजल चढ़ाया है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने दावा किया है कि तेजो महालय शिव मंदिर में गंगाजल चढ़ाया गया है। उन्होंने गंगाजल चढ़ाने का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया। उधर, इस मामले में पुलिस ने बताया कि ताजमहल घूमने आए दो युवकों ने बोतल से ताजमहल के अंदर जल गिरा दिया। इस हरकत को देखकर युवकों को सीआईएसएफ ने हिरासत में ले लिया। मामले में ताजगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 KINATIC

यह तेजा महालय है, ताजमहल नहीं: हिंदू महासभा प्रवक्ता
वहीं, इस पूरे मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि महासभा के दो बब्बर शेर विनेश चौधरी और श्याम ने तेजा महालय में गंगाजल चढ़ाया है। यह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। यह ताजमहल नहीं, तेजा महालय है, जहां हम कांवड़ लेकर जाते रहेंगे और भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करते रहेंगे।

 


पुलिस ने हमें हाउस अरेस्ट किया
हिंदू महासभा मथुरा की अध्यक्ष छाया गौतम ने बताया कि वह 31 जुलाई को अपने साथियों के साथ डाक कांवड़ लेकर निकली थीं। 2 अगस्त की रात को जैसे ही कांवड़ मथुरा पहुंची, प्रशासन ने रात 12 बजे छाया गौतम को नजरबंद कर दिया।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।