अब एटीएम से निकलेगा सोना, एटीएम से पैसे निकालने जितना आसान होगा सोना खरीदना, देश में शुरू हुआ पहला Gold ATM

अब सोना खरीदना उतना ही आसान होगा, जितना की एटीएम से पैसा निकालना। जी हां, देश में पहला गोल्ड एटीएम शुरू हो गया है। जहां पलक झपकते ही सोना आपके हाथ में आ जाएगा और पेमेंट भी कैशलेस तरीके से हो जाएगा।
 
भारत में सोने (Gold) को लेकर आम लोगों की चाहत किसी से छिपी नहीं है। अब देश में खुला पहला गोल्ड एटीएम (India's First Gold ATM) सोना खरीदने की आपकी इच्छा को आसान कर देगा, इसकी खासियत यह है कि इसमें आप कैशलेस भुगतान कर पलक झपकते सोना खरीद सकते हैं। यानी अब आपको सोना खरीदने के लिए न तो लॉन्ग टर्म प्लानिंग की जरूरत है और न ही किसी ज्वैलरी शॉप पर जाने की जरूरत है।Read Also:-UP : राम मंदिर निर्माण की लेटेस्ट तस्वीर जारी, ड्रोन से ली गई तस्वीर में गर्भ गृह के निर्माण में भव्यता का एहसास, जाने अब तक कितना बनकर तैयार हुआ रामलला का दरबार

 

पहला गोल्ड एटीएम कहाँ स्थापित किया गया था?
देश का पहला गोल्ड एटीएम हैदराबाद, तेलंगाना में शुरू किया गया है। इसे Goldsikka Private Limited नाम की कंपनी ने लगाया है। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली रियल टाइम गोल्ड डिस्पेंसिंग मशीन है।

 

 

एटीएम में भुगतान कैशलेस होगा
कंपनी के इस गोल्ड एटीएम पर कैशलेस पेमेंट होगा। कंपनी ने बताया कि यह एटीएम चौबीसों घंटे खुला रहेगा। कोई भी ग्राहक अपने बजट के हिसाब से यहां से सोना खरीद सकता है। इसके लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान किया जा सकता है। लोग इस एटीएम का इस्तेमाल तत्काल तरीके से सोना खरीदने के लिए कर सकते हैं।

 

सोना मौजूदा रेट पर मिलेगा
गोल्ड एटीएम में सोने के मौजूदा रेट के आधार पर ट्रेड किया जाएगा। इस पर सोने का बाजार मूल्य प्रदर्शित होगा, जिसके आधार पर लोग भुगतान कर सोना खरीद सकते हैं। यह एटीएम 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक की मात्रा में सोना निकालेगा।