IRCTC : 535 रुपये की आसान किस्त पर कर सकेंगे ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जानिए टूर पैकेज के बारे में सब कुछ 

 अगर आप ज्योतिर्लिंग की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आप आईआरसीटीसी (IRCTC) की 535 रुपये प्रति माह की किस्त पर यात्रा कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं पूरा टूर पैकेज-
 
आईआरसीटीसी ने (IRCTC) 15 से 22 अक्टूबर तक चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए पैकेज लॉन्च किया है। यह पैकेज सात दिन और आठ रात का होगा। पैकेज की कीमत 15 हजार 150 रुपये प्रति व्यक्ति तय की गई है। पैकेज की खास बात यह है कि इच्छुक श्रद्धालुओं को 535 रुपये प्रति माह की किस्त पर ईएमआई के जरिए यात्रा करने की सुविधा होगी.Read Also:-IRCTC दे रही है पैकेज, 9 हजार में घूम सकते है ऊटी हिल स्टेशन

 

चार ज्योतिर्लिंगों में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर और भेट द्वारका के दर्शन होंगे। वहीं आप द्वारका स्थित शिवराजपुर बीच की सैर का भी लुत्फ उठा सकेंगे। ट्रेन में चढ़ने की सुविधा गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से होगी। आईआरसीटीसी (IRCTC) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इच्छुक व्यक्ति गोमतीनगर के पर्यटन भवन कार्यालय या मोबाइल नंबर 8287930902/8287930908/8287930909 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं Read Also:-UP : बैटरी से बिजली स्टोर करने वाला पहला राज्य, सस्ती बिजली के लिए पावर कॉरपोरेशन लगाएगा बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम; उपभोक्तओं को महंगी बिजली से मिलेगी राहत