आज से एनसीआर (NCR) में बदलेंगे भारी वाहनों के एंट्री प्वाइंट, मेरठ-गाजियाबाद हाईवे और गंगहर ट्रैक पर कांवड़ यात्रा के लिए प्लान में हुआ बदलाव
दिल्ली-एनसीआर में यात्रा करने वालों के लिए यह जरुरी खबर है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में शुक्रवार रात 12 बजे से भारी वाहनों के प्रवेश-निकास मार्ग बदल दिए जाएंगे।
Jul 15, 2022, 13:25 IST
दिल्ली-एनसीआर में यात्रा करने वालों के लिए यह एक जरुरी और काम की खबर है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में शुक्रवार रात 12 बजे से भारी वाहनों के प्रवेश-निकास मार्ग बदल दिए जाएंगे। कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। Read Also:-मेरठ : पांच बच्चों के पिता ने महिला की गोली मार की हत्या, फिर शव से लिपट कर रोया, बाद में खुद को भी गोली मार कर की आत्महत्या, एक दूसरे से लिपटा मिला शव
यह व्यवस्था 15 जुलाई की रात से 26 जुलाई की सुबह 8 बजे तक चलेगी। इस डायवर्जन का असर फिलहाल भारी यानी कमर्शियल वाहनों पर पड़ेगा। तो जानिए पूरा प्लान...
- मेरठ, मुरादनगर, मोदीनगर से एएलटी, मोहननगर, मेरठ तिराहा की ओर कोई भारी वाहन नहीं चलेगा।
- दिल्ली से कोई भी भारी वाहन महाराजपुर बॉर्डर, ज्ञानी बॉर्डर, तुलसी निकेतन, लोनी तिराहा होते हुए गाजियाबाद के अंदर नहीं आएगा। ये सभी वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के जरिए गाजियाबाद आ सकेंगे।
- दिल्ली-मथुरा-बदरपुर की ओर से बुलंदशहर की ओर से दिल्ली होते हुए जाने वाले सभी भारी वाहन गाजियाबाद नहीं आएंगे और ओखला बैराज, डीएनडी ब्रिज, नोएडा मोड़ से जिला गौतमबुद्ध नगर में प्रवेश करेंगे. यहां से ग्रेटर नोएडा, कासना, श्यामनगर मंडी होते हुए सिकंदराबाद के जीटी रोड पर चलकर बुलंदशहर जाते हैं।
- लोनी-पुस्ता मार्ग से सभी प्रकार के भारी वाहनों की आवाजाही लोनी शहर की ओर प्रतिबंधित रहेगी। ये वाहन गाजीपुर मंडी से एक्सप्रेस-वे के जरिए रवाना होंगे।
- लोनी तिराहा से टीला मोड़-भोपुरा की ओर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
- दिल्ली-सहारनपुर रूट पर बागपत की तरफ से कस्बा लोनी में भारी वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। ये वाहन गाजियाबाद में ट्रोनिका सिटी होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे।
- गाजियाबाद से मोदीनगर जाने वाले वाहन हापुड़ चुंगी, आत्माराम स्टील, पिलखुवा होते हुए अवलपुर-फरीदपुर होते हुए रवाना होंगे।
- गाजियाबाद से मुरादनगर जाने वाले वाहन आत्माराम स्टील से डासना, कन्नौज, आयुध निर्माणी होते हुए रवाना होंगे।
- मोदीनगर-मुरादनगर होते हुए मेरठ से गाजियाबाद तक कोई भारी वाहन नहीं आएगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर डासना से मेरठ तक सभी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
- अमरोहा, मुरादाबाद और लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर डासना चौराहे पर उतरेंगे और यहां से बुलंदशहर, यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए जाएंगे।
- मुरादनगर से खतौली जाने वाले गंगानहार ट्रैक पर कोई भारी वाहन नहीं चलेगा। गाजियाबाद में भी पाइपलाइन रोड पर भी यही नियम लागू होगा।
- पलवल-कुंडली से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर उतरने वाले भारी वाहन डासना में उतरेंगे और यहां से एनएच-9 का इस्तेमाल करेंगे।
- गाजियाबाद शहर के अंदर बुलंदशहर से लालकुआं तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
- मोहननगर से लोनी-भोपुरा और ज्ञानी सीमा चौकियों की ओर वाहन नहीं चलेंगे।
- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से गौर ग्रीन, खोड़ा, सेक्टर-62, सीआईएसएफ, छिजारसी, कानवानी पुस्ता से इंद्रपुरम क्षेत्र तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।