मेरठ : पांच बच्चों के पिता ने महिला की गोली मार की हत्या, फिर शव से लिपट कर रोया, बाद में खुद को भी गोली मार कर की आत्महत्या, एक दूसरे से लिपटा मिला शव
मेरठ के परीक्षितगढ़ के ग्राम दुर्वेशपुर में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पांच बच्चों के पिता ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।
Updated: Jul 15, 2022, 13:02 IST
|
मेरठ के दुर्वेशपुर गांव में शुक्रवार सुबह 45 वर्षीय प्रेमी ने 44 वर्षीय प्रेमिका मिथलेश की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मध्य गांव की है। महिला सुबह कूड़ा उठाने के लिए निकली थी। इसी बीच प्रेमी किरणपाल बंदूक लेकर पहुंच गया।Read Also:-कोई शब्द प्रतिबंधित नहीं, सदस्य सीमा के भीतर बोलने के लिए स्वतंत्र हैं: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला
आरोपी ने प्रेमिका को गोली मार दी। महिला जब दर्द से कराहने लगी तो आरोपित भी उससे लिपटकर रोने लगा। फिर उसने दूसरी गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। फिर उसने दुबारा बंदूक लोड की और अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
परिवार वालों को शक था, पर बदनामी के डर से नहीं बोलते थे
मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दुर्वेशपुर निवासी धीर सिंह की पत्नी मिथिलेश मजदूरी का काम करती थी. दस साल पहले गांव में रहने वाले ठेकेदार किरणपाल से महिला की दोस्ती हो गई। इसको लेकर कई बार घरवालों को शक भी हुआ। हालांकि, बदनामी के डर से कोई कुछ नहीं बोला। दोनों एक ही बिरादरी से हैं।
मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दुर्वेशपुर निवासी धीर सिंह की पत्नी मिथिलेश मजदूरी का काम करती थी. दस साल पहले गांव में रहने वाले ठेकेदार किरणपाल से महिला की दोस्ती हो गई। इसको लेकर कई बार घरवालों को शक भी हुआ। हालांकि, बदनामी के डर से कोई कुछ नहीं बोला। दोनों एक ही बिरादरी से हैं।
घटना की सूचना पर एसपी देहात केशव कुमार, सीओ सदर देहात पूनम सिरोही और परीक्षितगढ़ पुलिस भी पहुंच गई। सीओ पूनम सिरोही ने बताया कि महिला की दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। किरणपाल के पांच बच्चे हैं। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
गांव के प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि किरणपाल मिथलेश के पीछे से आया था। उसने कहा, "मिथलेश, तुम मेरी नहीं हो सकती तो मैं तुम्हे किसी और की भी नहीं होने दूंगा। आज जीवन को समाप्त समझो।" इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती, किरणपाल ने फायर कर दिया। जब तक आसपास के लोग उसके पास पहुंच पाते, किरणपाल ने उससे पहले ही खुद को भी गोली मार ली।