Earthquake : देर रात आया 4.6 तीव्रता का भूकंप, लोग घरों से बाहर दौड़े

Earthquake : वैज्ञानिकों ने रियेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 बताई है। हांलाकि भूकंप से किसी प्रकार की हानि हाने की जानकारी नहीं हैं।
 
Earthquake :  भारत के कुछ हिस्सों में देररात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि भूकंप से किसी प्रकार की हानि होना अभी तक सामने नहीं आया है। वैज्ञानिकों ने भूकंप की तीव्रता के बारे में भी जानकारी दी है।

 

नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 रही है भूकंप का केंद्र राजस्थान का जालौर (Jaalor Rajasthan) रहा। बताया जा रहा है कि राजस्थान के जोधपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से सहमें लोग घरों से बाहर आ गए।

 

 भूकंप की यह तीव्रता सामान्य से ज्यादा थी
भूकंप जोधपुर जिले के आबूरोड, स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा सहित कई इलाकों में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है। भूकंप की तीव्रता 4.6 थी। वैज्ञानिकों की माने तो भूकंप की यह तीव्रता सामान्य से ज्यादा है। जिसके चलते यह लोगों को आसानी से महसूस हुआ। Read also : सुप्रीम कोर्ट ने एचसी का फैसला किया रद्द, कहा- 'टच' या 'शारीरिक संपर्क' को 'स्किन टू स्किन' टच तक सीमित करना बेतुका

 

भूकंप earthquake आने पर घबराएं नहीं, समझदारी दिखाएं

1- मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं।

2- खुले मैदान की ओर भागें. भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती।

3- किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों।

4- अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें. ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल ही बेस्ट होता है।

5- घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें।

6- घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

7- अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं।

8- भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।

 

यह है भूकंप आने की वजह

धरती के अंदर प्लेटों के टकराना भूकंप आने की मुख्य वजह है. धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।