भीषण रेल हादसा : 3 की मौत, 20 घायल, 18 बोगियां पटरी से उतरीं; झारखंड में मुंबई-हावड़ा मेल पटरी से उतरी
हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 मुंबई मेल पटरी से उतर गई है। घटना झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसावां-बड़ाबांबू स्टेशन के बीच हुई। घना जंगल, रात का सन्नाटा और अचानक ट्रेन में जोरदार झटका। झारखंड के चक्रधरपुर रेल डिवीजन में बड़ाबांबू के पास मंगलवार सुबह 3:43 बजे मालगाड़ी से टकराने के बाद हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के 18 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए।
Jul 30, 2024, 11:42 IST

झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा मेल पटरी से उतर गई है। इस हादसे में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इससे ट्रेन में यात्रा कर रहे 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रेलवे और स्थानीय पुलिस ने इस हादसे में अब तक दो यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। यह हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे राजखरसावां और बड़ाबांबू के बीच हुआ। हादसे के वक्त हावड़ा मेल पश्चिम बंगाल के हावड़ा से सीएसएमटी मुंबई जा रही थी। READ ALSO:-केरल के वायनाड में भूस्खलन, मलबे से 19 शव बरामद, 100 से ज्यादा लोगों की तलाश जारी; NDRF-एयरफोर्स का रेस्क्यू ऑपरेशन
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जैसे ही यह ट्रेन राजखरसावां से बड़ाबांबू की ओर बढ़ी, पहले से पटरी से उतरी मालगाड़ी के पास यह ट्रेन भी हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त पटरी से उतरी मालगाड़ी के कई डिब्बे अभी भी ट्रैक पर थे।
इसी दौरान पीछे से आ रही हावड़ा-मुंबई मेल दूसरे ट्रैक पर आ गई और पटरी से उतरने के बाद उसके डिब्बे भी पहले से पटरी से उतरी मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गए। यह पूरी ट्रेन मालगाड़ी से रगड़ती हुई आगे बढ़ गई। इससे ट्रेन के सभी डिब्बे नीचे लुढ़क गए। सरायकेला के डीडीसी प्रभात कुमार ने बताया कि दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।
चालक की सूझबूझ से टली मौत
रेलवे के अनुसार इस दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी, लेकिन हावड़ा मेल के चालक को समय रहते इस दुर्घटना का आभास हो गया। उसने तुरंत ट्रेन की गति कम कर दी। इस प्रकार चालक की सूझबूझ से ज्यादा यात्रियों की जान नहीं गई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सुबह करीब 3:45 बजे थे। इसी दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल में इमरजेंसी अलर्ट आया। हावड़ा से मुंबई जा रही मेल एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना से कार्यालय में हड़कंप मच गया।
हावड़ा मुंबई ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन बंद
खबर थी कि किलोमीटर संख्या 298/21 के पास यह दुर्घटना हुई है। यह दुर्घटना इस सूचना से पांच-दस मिनट पहले हुई थी। आनन-फानन में चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से एआरएमई ट्रेन तैयार की गई और उसे शाम 4.15 बजे दुर्घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुंचे रिलीफ ट्रेन के कर्मचारियों ने घायल यात्रियों को हावड़ा मेल से निकालकर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही दोनों ट्रैक पर हुए हादसे के कारण हावड़ा मुंबई रूट की अन्य ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।
खबर थी कि किलोमीटर संख्या 298/21 के पास यह दुर्घटना हुई है। यह दुर्घटना इस सूचना से पांच-दस मिनट पहले हुई थी। आनन-फानन में चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से एआरएमई ट्रेन तैयार की गई और उसे शाम 4.15 बजे दुर्घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुंचे रिलीफ ट्रेन के कर्मचारियों ने घायल यात्रियों को हावड़ा मेल से निकालकर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही दोनों ट्रैक पर हुए हादसे के कारण हावड़ा मुंबई रूट की अन्य ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।