Omicron : ब्रिटेन में मिले 1 लाख 22 हजार कोरोना मरीज, भारत में 400 के पार ओमिक्रॉन, दिल्ली सरोजिनी मार्केट में ऑड-इवन सिस्टम लागू

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वीडिया जारी करते हुए सभी को क्रिसमस की बधाई दी।
 
Covid-19 Cases : कोरोना ने इस वक्त ब्रिटेन को अपने कब्जे में लिया हुआ है। यूके की राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रदाता संस्था ने शनिवार को रिपोर्ट जारी की है। जिसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटो में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 22 हजार 186 हो गई है। जबकि 137 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में आमिक्रॉन के मामले 400 के पार पहुंच गए।

 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वीडिया जारी करते हुए सभी को क्रिसमस की बधाई दी। वहीं, उन्होंने ऐलान किया कि क्रिसमस पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। सभी लोग अपने घरों में रहकर ही सेलीब्रेट करें। इसके अलावा उन्होंने सभी नागरिकों से कोविड टीकाकरण कराने की अपील की। also read : Petrol-Diesel & Gold price 25 december : यूपी और दिल्ली में आज इस रेट है पेट्रोल-डीजल, सोना और चांदी की कीमत देखें

 

NHS की रिपोर्ट की माने तो पिछले सप्ताह से 48 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले हफ्ते करीब 7 लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। पिछले 24 घंटो में लगभग 1,171 कोविड केस रजिस्टर्ड किए गए हैं। । also read : MiG-21 Crashed : मिग-21 फाइटर प्लेन क्रैश में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत, जैसलमेर के पास हुआ हादसा

 

भारत में आंकड़ा 400 के पार 

भारत में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या 400 के पार हो गई है। 200 संख्या से लेकर 400 तक पहुंचने मात्र 48 घंटे से भी कम समय लगा है। सबसे ज्यादा मरीज 108 महाराष्ट्र में हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के नवोदय विद्यालय में 19 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

खतरे को देखते हुए कई राज्यों में पाबंदिया लगा दी गई हैं। इतना ही नहीं, क्रिसमस, नई साल के जश्न को लेकर भी रोक, पांबदियां लगाई गई हैं। उत्तरप्रदेश, हरियाणा में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। नाइट कर्फ्यू का समय रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा।

 

दिल्ली में ऑड-इवन सिस्टम लागू

देश में दूसरे स्थान पर आने पर दिल्ली में पाबंदिया शुरू हो गई हैं। दिल्ली सरकार ने ऑड-इवन सिस्टम लागू कर दिया है। यह सिस्टम सरोजिनी नगर मार्केट की दुकानों, रेहड़ी-पटरी वालों पर लागू  होगा। यह 25 और 26 दिसंबर के लिए है।