अकल आई ठिकाने, ‘मुझसे गलती हो गई…’सलमान को धमकी देने वाले शख्स ने मांगी माफी, कहा था-बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करूंगा

मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप पर सलमान खान को बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करने की धमकी देने वाले युवक की पहचान हो गई है। झारखंड के रहने वाले इस युवक ने एक बार फिर मैसेज भेजकर माफी मांगी है। हालांकि, मुंबई पुलिस की एक टीम उसे गिरफ्तार करने झारखंड पहुंच गई है।
 
मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स के होश उड़ गए हैं। इस शख्स ने एक बार फिर मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर माफी मांगी है। उसने कहा है कि उससे गलती हो गई। साथ ही कहा है कि उस वक्त भी हालात ऐसे ही थे, इसलिए गुस्से में आकर उसने धमकी भरा मैसेज भेज दिया। वहीं, अब मुंबई पुलिस ने आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस कर उसकी लोकेशन पता कर ली है। यह लोकेशन झारखंड में है। READ ALSO:-उत्तर प्रदेश के मरीजों के लिए नई सुविधा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हाथ से लिखी रिपोर्ट का ख़त्म होगा झंझट

 

ऐसे में मुंबई पुलिस की एक टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए झारखंड में छापेमारी कर रही है। आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया था। मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया था। उसने अपने मैसेज में लिखा था कि कोई भी इसे हल्के में न ले। सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। इसके साथ ही आरोपी ने यह भी लिखा कि वह मामला सुलझा सकता है, लेकिन इसके लिए सलमान खान को 5 करोड़ रुपए देने होंगे।

 

झारखंड में मिली आरोपी की लोकेशन
इस मैसेज को देखकर मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया और उसका जीपीएस चेक किया। पता चला कि यह मोबाइल नंबर झारखंड में है और लगातार एक्टिव भी है। 

 

आरोपी की सही लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम झारखंड भेजी। इसी बीच एक हफ्ते के अंदर आरोपी का दूसरा मैसेज मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर आया है।

 

सलमान खान और लॉरेंस के बीच पुरानी दुश्मनी
अपने मैसेज में आरोपी ने माफी मांगते हुए लिखा है कि उससे गलती हो गई है। लिखा है कि उस समय ऐसा माहौल चल रहा था, इसलिए उसने धमकी भरा मैसेज लिखा था, लेकिन अब उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है। 

 

गौरतलब है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से पुरानी दुश्मनी है। 26 साल पहले सलमान खान ने जोधपुर में काले हिरण का शिकार किया था। इसके विरोध में लॉरेंस बिश्नोई ने 2012 में सलमान को मारने की कसम खाई थी।