Big Boss OTT: मेरठ की फलक नाज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुरू हो रहे बिग बॉस में नजर आएगी

 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुरू हो रहे बिग बॉस में इस बार मेरठ की एक और बेटी नजर आएगी। इससे पहले टेलीविजन पर प्रसारित बिग बॉस में मेरठ की अर्चना गौतम भी बहुत नाम कमा चुकी हैं।
 
मेरठ की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस फलक नाज इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुरू हो रहे बिग बॉस में नजर आएंगी। मेरठ के ब्रह्मपुरी रहने वाली फलक 13 साल पहले मेरठ से मुंबई आ गई थी। इसके अलावा उनके भाई शीजान खान भी खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका गए हुए हैं। बहन शफाक नाज ने महाभारत समेत कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया है। बिग बॉस आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर शुरू होने जा रहा है, जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे।READ ALSO:-कांवड़ यात्रा 2023: कांवड़ की ऊंचाई तय, यात्रा के लिए पहचान पत्र अनिवार्य, 4 जुलाई से रूट हो जाएंगे डायवर्ट

दरअसल फलक नाज मेरठ के लिसाडिगेट की रहने वाली हैं और उनका जन्म यहीं हुआ है। बताया गया कि उसका परिवार क्षेत्र के शुकरनगर में रहता है। अभिनेता शीजान खान उनके भाई हैं और टीवी अभिनेत्री शफाक नाज उनकी बड़ी बहन हैं। आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान का नाम काफी चर्चा में रहा था। इस दौरान दोनों बहनों ने भाई के बचाव में खुलकर बात भी की।

 

जानकारी के मुताबिक, फलक के पिता 10 साल पहले मुंबई में आकर बस गए थे। अब यहां केवल उसके नाना-नानी ही रहते हैं, फलक अपने भाई-बहनों के काफी करीब है, जब उन्हें पता चला कि तुनिशा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने में शेजान का नाम सामने आया है, ऐसे में घरवाले काफी परेशान हो गए थे।

 

फलक और शफाक नाज की मां कहकशा नाज ने अपनी दो बेटियों और शीजान और अहान को कड़ी मेहनत से पाला है और उनके पति के मुंबई आने के बाद से उन्हें उच्च शिक्षा दी है। उन्हें गर्व है कि उनके बच्चे उनके नाम को गौरवान्वित कर रहे हैं।

 

बता दें कि फलक और शफक दोनों ने 'महाभारत', 'देवों के देव महादेव', 'ससुराल सिमर का', 'चिड़ियाघर', 'गुम है किसी के प्यार में' आदि सीरियल में काम कर नाम कमाया है।