Ajay Devgan's 'Bhola Movie' : रोंगटे खड़े कर देगा अजय देवगन की ‘भोला’ का टीजर, ऐसा एक्शन पहले नहीं देखा होगा
बॉलीवुड एक्टर और सुपर स्टार अजय देवगन की फिल्म भोला का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में उनका इंटेंस लुक नजर आ रहा है और वह जबरदस्त एक्शन मोड में हैं। फैंस भी उनके इस टीजर की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं।
Jan 24, 2023, 16:30 IST
बॉलीवुड सुपर स्टार एक्टर अजय देवगन की फिल्म भोला का नया टीजर आ गया है। फिल्म में अजय देवगन का रौद्र रूप देखने को मिलेगा। इसके कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। अब इस फिल्म का नया टीजर रिलीज किया गया है। टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अजय देवगन की इस फिल्म में कितना जबरदस्त रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्शन देखने को मिलेगा। Read Also:-UP : बाइक के बाद अब कार का सनरूफ खोल कर सरेआम प्यार के नाम पर अश्लीलता की हदें पार करता कपल, मुख्यमंत्री आवास के पास की घटना, देखें Video
वैसे तो आप सबने अजय देवगन की कई फिल्मों में एक्शन देखा है। लेकिन बनारस की पृष्ठभूमि पर भोलेनाथ के भक्त अजय देवगन का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। उनका लुक भी काफी इंटेंस है और ये टीजर भी काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है। त्रिशूल के साथ अजय देवगन फुल एक्शन मोड में हैं। अजय ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया और कैप्शन में लिखा- जब एक चट्टान सौ शैतान से टकराएगा…... #BholaaTeaser2 का टीजर आउट।
अजय देवगन के इस टीजर पर फैंस भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- अजय देवगन फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं लेकिन वो बहुत कूल तरीके से बना रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- 3 नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर अजय देवगन की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म। बता दें कि इससे पहले फिल्म से तब्बू का लुक भी आउट हो गया था, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रही थीं. उनका लुक भी काफी डैशिंग था और फैंस ने उन्हें पसंद किया था।
इस दिन फिल्म रिलीज होगी
फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन भी अजय देवगन खुद कर रहे हैं। इसमें उनके अपोजिट तब्बू नजर आएंगी। एक बार फिर दृश्यम की ये सुपरहिट जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी। इसमें दीपक डोबरियाल, शरद केलकर, मकरंद देशपांडे और संजय मिश्रा नजर आएंगे। अजय की यह फिल्म साउथ मूवी कैथी का रीमेक है। यह फिल्म 30 मार्च 2023 को रिलीज होगी।
फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन भी अजय देवगन खुद कर रहे हैं। इसमें उनके अपोजिट तब्बू नजर आएंगी। एक बार फिर दृश्यम की ये सुपरहिट जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी। इसमें दीपक डोबरियाल, शरद केलकर, मकरंद देशपांडे और संजय मिश्रा नजर आएंगे। अजय की यह फिल्म साउथ मूवी कैथी का रीमेक है। यह फिल्म 30 मार्च 2023 को रिलीज होगी।