UP : बाइक के बाद अब कार का सनरूफ खोल कर सरेआम प्यार के नाम पर अश्लीलता की हदें पार करता कपल, मुख्यमंत्री आवास के पास की घटना, देखें Video
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कपल का स्कूटी पर छेड़खानी का वीडियो सामने आने के बाद अब एक कपल का कार की छत्त के ऊपर रोमांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है।
Jan 24, 2023, 15:13 IST
|
नवाबों का शहर लखनऊ जो की तहजीब के लिए जाना जाता इस शहर में एक प्रेमी जोड़ा खुलेआम अश्लीलता की हदें पार करते नजर आ रहा है। एक कपल के स्कूटी पर फ्लर्ट करने के वीडियो के बाद अब एक और प्रेमी जोड़े का कार का सनरूफ खोलकर रोमांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रेमी जोड़ा तेज रफ्तार कार के सनरूफ से आधे निकलकर खुले में रोमांस करता नजर आ रहा है। यह वीडियो कार के पीछे चल रही दूसरी कार में बैठे एक युवक ने बनाया है। सोमवार को यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।Read Also:-अब 2026 में आएगी Apple की कार, बिना स्टीयरिंग व्हील या पैडल वाली फुली ऑटोमेटिक होगी कार
बताया जा रहा है कि ये वीडियो लखनऊ के लोहिया पथ का है। वीडियो में कपल कार की छत खोलकर आपत्तिजनक हरकत करता नजर आ रहा है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कहा जा रहा है कि कार का सनरूफ खोलकर युवक और युवती अश्लीलता फैला रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
@khabreelal_news UP : बाइक के बाद अब कार की छत्त पर सरेआम प्यार के नाम पर अश्लीलता की हदें पार करता कपल, मुख्यमंत्री आवास के पास की घटना pic.twitter.com/jRI8EKuXB9
— Manoj Kumar Vashisth (@vadhisth) January 24, 2023
दरअसल ये वीडियो साफ तौर पर नहीं बनाया गया है। कार की स्पीड तेज होने के कारण कपल पर कैमरे का फोकस ठीक से नहीं हो पाया। जिसकी वजह से वीडियो ब्लर हो रहा है। वीडियो में कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा है। पुलिस के मुताबिक अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक-युवती अश्लीलता कर रहे थे या नहीं, लेकिन गाड़ी के नंबर के आधार पर दोनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं अगर जांच में ऐसी बात सामने आती है तो जोड़े के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
स्कूटी सवार कपल का वीडियो भी वायरल हुआ था
वहीं, मंगलवार को हजरतगंज इलाके में एक कपल का स्कूटी पर सवार होने का वीडियो सामने आया था, जिसमें एक कपल स्कूटी पर बैठा हुआ था। जिस में लड़की आगे की तरफ मुंह करके लड़के की गोद में बैठी थी। इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ अश्लीलता फैलाने और हेलमेट नहीं पहनने के आरोप में यातायात उल्लंघन का मामला दर्ज किया था।
वहीं, मंगलवार को हजरतगंज इलाके में एक कपल का स्कूटी पर सवार होने का वीडियो सामने आया था, जिसमें एक कपल स्कूटी पर बैठा हुआ था। जिस में लड़की आगे की तरफ मुंह करके लड़के की गोद में बैठी थी। इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ अश्लीलता फैलाने और हेलमेट नहीं पहनने के आरोप में यातायात उल्लंघन का मामला दर्ज किया था।