मेरठ : TRANSLAM Pharmacy की छात्रा उज़्मा परवीन को मिला स्वर्ण पदक, बीफार्मा में किया है विश्वविद्यालय टॉप

Dr. APJ Abdul Kalam University में 19वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।
 
मेरठ के मवाना रोड स्थत ट्रांसलेम कॉलेज (Translam college) की फार्मेसी की छात्रा उज्मा परवीन (Uzma Parveen) को लखनऊ स्थित डॉ. एपीजी अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी में स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। बृहस्पतिवार को हुए 19वे दीक्षांत समारोह में यह पदक उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें सम्मानित किया।

 

Dr. APJ Abdul Kalam University में 19वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमेंं  बीफार्मा में विश्वविद्यालय टॉप करने वाली मेरठ के ट्रांसलेम कॉलेज में फार्मेसी की छात्रा उज्मा परवीन को सम्मानित किया गया। उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

 

9.49 CGPA प्राप्त किया 

छात्र उज्मा परवीन ने 2020-21 बीफार्मा अंतिम वर्ष में 9.49 CGPA प्राप्त कर Dr. APJ Abdul Kalam University  लखनऊ टॉप की थी। जिस पर उन्हें सम्मानित किया गया है। Also Read : मेरठ : TRANSLEM GROUP OF INSTITUTIONS में आजादी के अमृत महोत्सव में मनाया गया संविधान दिवस

 

उज्मा ने कॉलेज का नाम रोशन किया

ट्रांसलेम ग्रुप के चेयरमैन प्रशांत जैन ने उज्मा परवीन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उज्मा ने ट्रांसलेम कॉलेज का नाम रौशन किया है। महानिदेशक डॉ. शमीम अहम व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई। also read :  Vijay Diwas : पाकिस्तान पर महाविजय को पूरे हुए 50 साल, PM ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि