NEET-SS 2021 : सरकार ने कोर्ट में कहा- पुराने पैटर्न पर ही होगी नीट सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा 2021
NEET-SS 2021 : सुपीम कोर्ट ने मंगलवार को नीट के बारे में कहा था कि अब चिकित्सा का स्तर बहुत निम्न हो गया है हालात यह है कि देश के लिए त्रासदी बन गया है।
Oct 6, 2021, 12:07 IST
NEET-SS 2021 नीट सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा रहा है। सरकार का कहना है कि पिछले पैटर्न पर ही यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में भी यही बात कही है। उन्होंने कहा कि इस साल बदलाव लागू नहीं होने वाले है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने नीट के बदलाव का जो पैटर्न है उस पर किसी तरह की बात नहीं की है।
जानकारी हो कि सुपीम कोर्ट ने मंगलवार को नीट के बारे में कहा था कि अब चिकित्सा का स्तर बहुत निम्न हो गया है हालात यह है कि देश के लिए त्रासदी बन गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा पेशा और इससे जुड़ी शिक्षा एक कारोबार बन गया है। कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा कि इस बार की परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी, उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने परीक्षा में बदलाव की बात कही थी
इसी साल जुलाई में परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर बदलाव की बात कही गई थी। केंद्र राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (CNEB) और राष्ट्रीय चिकित्सा बोर्ड (NMB) द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण से कोर्ट संतुष्ट नहीं था। जिस पर कोर्ट से सरकार से जवाब मांगा था। सरकार ने अब कोर्ट में कहा है कि परीक्ष ामें बदलाव नहीं किया जा रहा है। reada also : Education Loan: कैसे, किसे और कितना मिलेगा एजुकेशन लोन, ब्याज दर से लेकर रिपेमेंट तक की डिटेल
जानकारी हो कि जस्टिस चंद्रचूड़ (Justice Chandrachud) ने सरकार से कहा था कि नीट सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा में बदलाव किया जा रहा है तो इस पेटर्न को समझने के लिए छात्रों को समय मिलना चाहिए। जिससे वह उसे समझकर बहतर तैयारी कर सकें। रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने इस परीक्षा को 60 और 40 नंबर के दो भागों में बांटा है। read also : CM Yogi का आदेश : 2 बहनें एक साथ पढ़ती हैं तो निजी स्कूल माफ करेंगे 1 की फीस