CM Yogi का आदेश : 2 बहनें एक साथ पढ़ती हैं तो निजी स्कूल माफ करेंगे 1 की फीस

 सीएम योगी ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि कोई जरूरतमंद बच्चा छूटने न पाए। जिला स्तर पर इसके लिए नोडल अधिकारी बनाए जाएं। इसके साथ ही सरकारी विद्यालयों में महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए।

 | 
yogi
 

निजी स्कूलों (Private School) में पढ़ने वाली 2 बहनों में से एक छात्रा की फीस अब स्कूल प्रबंधन माफ करेंगे। यदि स्कूल ऐसा नहीं करते हैं तो शिक्षा विभाग एक बहन की फीस भरने की व्यवस्था करेगा। यह बात गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर लोक भवन में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। 

बालिका शिक्षा को लेकर बड़ी योजना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार मेधावी छात्र-छात्राओं को पूरा सहयोग कर रही है। सरकारी स्कूलों में तो उनका लगभग नि:शुल्क पठन-पाठन का काम हो रहा है। सीएम ने कहा कि इसी दिशा में राज्य सरकार ने अब एक कदम और बढाते हुए कि बालिका शिक्षा को लेकर बड़ी योजना तैयार की है।

अगर निजी स्कूल नहीं माफ करेंगे फीस तो शिक्षा विभाग भरेगा फीस

सीएम ने कहा कि इस योजना के तहत निजी स्कूल में अगर एक ही घर से दो बहने पढ़ती हैं तो अभिभावक स्कूल प्रबंधन से एक बहन की फीस माफ करने की अपील कर सकते हैं। अगर उनकी अपील पर स्कूल ऐसा नहीं करते तो शिक्षा विभाग ऐसी एक छात्रा की ट्यूशन फीस भरेगा। इससे कोरोना काल में फीस भरने में असमर्थ हैं लोगों को मदद मिलेगी।

बनाएं जाएंगे नोडल अधिकारी

सीएम ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि कोई जरूरतमंद बच्चा छूटने न पाए। जिला स्तर पर इसके लिए नोडल अधिकारी बनाए जाएं। इसके साथ ही सरकारी विद्यालयों में महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को लोक भवन में प्रदेश के 1,51,215 मेधावी छात्र-छात्राओं को 177.35 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण किया। इस दौरान उन्होंने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।