मेरठ : Gargi Girls School में हुआ डांडिया फेस्ट, छात्राओं ने दीं सांस्कृतिक डांस प्रस्तुतियां
Gargi Girls School : नवरात्र के उपलक्ष्य में हुए कार्यक्रम में छात्राएं पारंपरिक वेशभूषा में आईं और डांडिया की प्रस्तुति दी।
Oct 11, 2021, 21:13 IST
मेरठ के गंगानगर मे स्थित गार्गी गर्ल्स स्कूल (Gargi Girls School Ganganagar) में सोमवार को नवरात्रि (Navratri) के उपलक्ष्य में डांडिया फेस्ट (Dandiya fest) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मैनेजिंग ट्रस्टी डीके गर्ग और उनकी पत्नी अनीता गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने अनेक गानों पर सांस्कृतिक डांस प्रस्तुतियां दीं।
डांडिया फेस्ट में छात्राएं पारंपरिक परिधानों में आईं। छात्राओं ने डांडिया की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में छोटी कक्षा से लेकर बड़ी कक्षा की छात्राओं ने अनेक डांस प्रस्तुतियां दी। इस दौरान अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जिनमें रीता सिरोही, सिस्टर गिल, प्रेम महता, अजय बंसल, तनमय, कामाक्षी, वीनू और अमृत पाठक आदि उपस्थित रहे।
गार्गी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा सक्सेना (Dr. Anupama Saxena, Principal Gargi Girls School) और उप प्रधानाचार्या डॉ. वागमिता त्यागी (Vice Principal Dr. Vagmita Tyagi) ने उपस्थित सभी अतिथियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार जताया। इस दौरान छात्राओं, शिक्षिकाओं ने मिलकर डांडिया खेला। Read also : International girls child day: IIMT के पत्रकारिता के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से दिया बेटी बचाओ का संदेश।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में कोऑर्डीनेटर्स में सीनियर विंग से पूजा शर्मा, मिडिल विंग से आराधना शर्मा, प्राइमरी विंग से रीना माकिन और किंडरगार्टन से डॉ. शैल शर्मा आदि उपस्थित रहीं। read also : Nobel Peace Prize 2021 : अभिव्यक्ति की आजादी की सुरक्षा के लिए लड़ने वाले 2 लोगों को मिलेगा नोबल शांति पुरस्कार।