International girls child day: IIMT के पत्रकारिता के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से दिया बेटी बचाओ का संदेश
मेरठ के गंगानगर में स्थित IIMT University के journalism के छात्रों ने International girls child day पर नुक्कड़ नाटक किया।
Oct 11, 2021, 19:23 IST
|
International girls child day : मेरठ के गंगानगर में स्थित IIMT University के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग (Department of Journalism and Mass Communication) के छात्र-छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। जिसका विषय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti bachao Beti padhao) रहा। इस दौरान छात्रों ने गंगानगर में शनि मंदिर, मेरठ कमिश्नरी, बच्चा पार्क और आईआईएमटी कैंपस (IIMT Campus Ganganagar) में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दर्शाया गया कि किस तरह बच्चियों को भ्रूण में ही खत्म कर दिया जाता है और यदि इस दुनिया में आ भी जाती हैं तो सभ्य समाज में उनके लिए जीना मुश्किलों से भरा होता है। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक में मां दुर्गा (Maa Durga), काली(kaali), झांसी की रानी लक्ष्मीबाई(Lakshmibai), कल्पना चावला(Kalpna Chavla), सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और मैरी कॉम (Mary kom) सहित अनेक महिला शक्तियों के उदाहरण देकर बेटियों को बचाने की अपील की। reada also : Education Loan: कैसे, किसे और कितना मिलेगा एजुकेशन लोन, ब्याज दर से लेकर रिपेमेंट तक की डिटेल
इस दौरान छात्र-छात्राओं के इस प्रयास की लोगों ने सराहना करते हुए उन्हें जीवन में इसी तरह समाज को दिशा देने के लिए आशीर्वाद दिया। नाटक ने खूब तालियां बटोरीं और उपस्थितजनों को सोचने पर मजबूर किया। read also : Nobel Peace Prize 2021 : अभिव्यक्ति की आजादी की सुरक्षा के लिए लड़ने वाले 2 लोगों को मिलेगा नोबल शांति पुरस्कार।।
नुक्कड़ नाटक में इन्होंने किया अभिनय
नुक्कड़ नाटक में शानदार अभिनय करने वालों में काजल, तनु, खुशी, जैद, फैजान, विश्वजीत, चंचल, चिन्मया, हर्ष, साक्षी, ईशा, सिमुन, प्रशाांत, प्रियांशु, साहिल और उदित शामिल रहे। इस दौरान डीन प्रो. बीएस निगम (Dean Prof. BS Nigam), प्रो. नरेंद्र मिश्र (Prof. Narendra Mishra), विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा (HOD Vishal sharma), कार्यक्रम समन्वयक सचिन गोस्वामी, डॉ. सुशील कुमार और पृथ्वी सेंगर मनोबल बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे।
IIMT University Meerut के मॉस कम्युनीकेशन के छात्र नुक्कड़ नाटक करते हुए। @IIMT_U @iimtnoida pic.twitter.com/e1EGeN5nqW
— खबरीलाल (@khabreelal_news) October 11, 2021