Nobel Peace Prize 2021 : अभिव्यक्ति की आजादी की सुरक्षा के लिए लड़ने वाले 2 लोगों को मिलेगा नोबल शांति पुरस्कार

नोबल कमेटी ने बताया है कि Freedom of Expression की सुरक्षा के लिए दो लोगों को इस साल का शांति में नोबल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
 
Nobel Peace Prize 2021: वर्ष 2021 का शांति को नोबल पुरस्कार देने का ऐलान शुक्रवार को कर दिया गया। नॉर्वे के ओसलो स्थित नोबल कमेटी ने बताया है कि Freedom of Expression की सुरक्षा के लिए दो लोगों को इस साल का शांति में नोबल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

 

कमेटी के अनुसार अभिव्यक्ति की आजादी की सुरक्षा के लिए लड़ने वाले फिलीपींस के मरिया रेस्‍सा (Maria Ressa, Philippines) और रुस के एक पत्रकार दिमित्री आंद्रेविच (Journalist Dmitry Andreevich) को यह पुरस्कार दिया गया है। कमेटी के अनुसार अभिव्यक्ति की आजादी लोकतंत्र और दुनिया में शांति के लिए अति आवश्यक है। जानकारी हो कि पिछले साल का शांति का नोबल पुरस्कार वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को दिया था। जिसकी शुरूआत 1961 में अमेरिकी राष्ट्रपति ड्वाइट आइश्नोवर ने शुरू किया था। 

 

ये हैं इस साल का शांति पुरस्कार पाने वाले 

जानकारी अनुसार रेस्‍सा ने फिलीपींस में सत्‍ता के दुरुपयोग, हिंसा के प्रयोग और तानाशाही को सामने लाने के लिए अभिव्‍यक्ति की आजादी का सही प्रयोग किया। साल 2012 में मारिया ने रैप्‍लर जो कि डिजिटल मीडिया कंपनी है और इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्‍म को आगे बढ़ाती है इसकी सहसंस्थापक हैं। वहीं, रूस में नोवाजा गाजेटा (Novaza Gazeta Newspaper) नाम से एक अखबार के सह-स्थापक दिमित्री आंद्रेविच मुराटोव  (Journalist Dmitry Andreevich muratov) एक जर्नलिस्‍ट हैं। यह रुस का सबसे स्‍वतंत्र अखबार है। कमेटी के अनुसार एक मुक्‍त, आजाद और तथ्‍यों पर आधारित जर्नलिज्‍म सत्‍ता के दुरुपयोग, झूठ और वॉर प्रपोगेंडा को सामने लाने के लिए बहुत जरूरी है। यह भी पढ़ें - NEET-SS 2021 : सरकार ने कोर्ट में कहा- पुराने पैटर्न पर ही होगी नीट सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा 2021।

 

इस दिन प्रदान किया जाएगा पुरस्कार 

बताया गया है कि इस साल के Nobel Peace Prize 2021 की उम्मीदवारों की सूची में बेलारूस की निर्वासित विपक्षी नेता स्वेतलाना तिखनोस्काया (Svetlana Tikhonskaya) और रूसी विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी(Russian opposition leader Alexei Navalny) जो जेल में बंद हैं। जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर को यह नोबल पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।   reada also : Education Loan: कैसे, किसे और कितना मिलेगा एजुकेशन लोन, ब्याज दर से लेकर रिपेमेंट तक की डिटेल

 

 read also : CM Yogi का आदेश : 2 बहनें एक साथ पढ़ती हैं तो निजी स्कूल माफ करेंगे 1 की फीस