IIMT University में युवा दिवस पर छात्रों ने चुनावों में डिजिटल प्लेटफार्म की महत्ता और कमियों पर प्रकाश डाला

यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में  वाद विवाद प्रतियोगिता  की गईआयोजित
 
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावों (Assembly election) का ऐलान हो चुका है। राजनेताओं से लेकर आम लोगों पर भी चुनावी मौसम का रंग दिखने लगा है। चुनावों के लिए सियासी दल डिजिटल माध्यमों का भी भरपूर इस्तेमाल करने लगे हैं। इसी विषय पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय (IIMT University meerut) के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग (Journalism and mass communication) में ऑन लाइन वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

इन्नोवेशन इन डिजिटल टेक्नॉलॉजी (Innovation in Digital Technology) के तीसरे सेशन में आयोजित ऑन लाइन वाद विवाद प्रतियोगिता में विजेताओं को चुना गया। also read : CCSU मेरठ ने स्थगित कीं मुख्य और सप्लीमेंट्री परीक्षाएं, बढ़ता कोरोना संक्रमण बना कारण

 

स्पीच के आधार पर पहले तीन विजेता चुने

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास क्म्युनिकेशन में चुनावों में डिजिटल टेक्नालॉजी पर ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता की गई। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के तौर पर आईएएमआर कॉलेज के प्रोफेसर संजीव मिश्रा, आमात्य आईएएस कोचिंग के शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार और मुरादाबाद के सिविल परीक्षाओं के शिक्षक और फिल्म निर्देशक शेखर ने सभी छात्रों की स्पीच के आधार पर पहले तीन विजेताओं का चुनाव किया।

अग्रिमा सिंघल विजेता रहीं

वाद विवाद में इतिहास की छात्रा अग्रिमा सिंघल पहले, बीजेएमसी की छात्रा सोनम चौधरी दूसरे स्थान पर रही। साहिल राणा और साक्षी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।  यह भी पढ़ें - CCS University: Students को एक और मौका, अब 17 जनवरी तक भर सकेंगे Online Exam Form

 

पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के डीन डॉ. सुभाष थलेड़ी (Dr. Subhash Thaledi, Dean DJMC) ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए निर्णायक मंडल का आभार जताया। विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा (HOD  Vishal sharma) ने बताया कि इन्नोवेशन इन डिजिटल टेक्नालॉजी का ये तीसरा सत्र था। जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पढ़ें - UP Board Exam News: विस चुनाव के बाद, होली से पहले शुरू हो सकती हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं!, 51 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा