CCSU Exam form : सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ ने सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की डेट जारी की, देखें फुल डिटेल

CCS University exam form  2021-22 :   फार्म की ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2022 रहेगी।
 

CCS University exam form  2021-22 :  मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (CCS University) ने बृहस्पतिवार को यूजी और पीजी के विषम सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की तारीख जारी कर दी है। विवि ने स्पष्ट किया है कि फार्म केवल विषम सेमेस्टर व विषम सेमेस्टर मे बैक परीक्षा फार्म भरे जाएंगे।

 

31 को जारी होंगे फार्म

सीसीएस विवि. द्वारा जारी सूचना के मुताबिक 31 दिसंबर से सत्र 2021-22 की विषम सेमेस्टर परीक्षा फार्म विवि की वेबसाइट https://www.ccsuweb.in/ पर जारी कर दिए जाएंगे। छात्र ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। फार्म की ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2022 रहेगी।

 

विवि के मुताबिक छात्र सभी आवश्यकत डॉक्टयूमेंट्स  से साथ परीक्षा फार्म को 13 जनवरी तक अपने कॉलेज में जमा करें। वहीं, कॉलेजों से विश्वविद्यालय में फार्म जमा करने की तिथि 15 जनवरी 2022 रहेगी। यह भी पढ़ें - UP Assembly election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त का बड़ा बयान, कहीं ये बातें

 

माइग्रेशन अनिवार्य होगा

विवि. द्वारा जारी नोट में कहा गया है कि जो छात्र विषम सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भर रहे हैं और उन्हें अभी तक माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है वह फार्म नहीं भर सकेंगे। वहीं, एक साथ दो विषम सेमेस्टर का परीक्षा फर्मा भरना मान्य नहीं हाेगा।  यह भी पढ़ें - Ola S1 को टक्कर देने के लिए EVTRIC Motors ने उतारा Mighty स्कूटर, बाइक भी एक दम सॉलिड, फीचर्स देखें