मेरठ: याकूब कुरैशी को दर्शाया तालिबानी, R. Bharat के खिलाफ मेडिकल थाने में शिकायत

Republic Bharat द्वारा मेरठ के पूर्व विधायक याकूब कुरैशी (Yakoob Quraishi) को तालिबानी आतंकवादी के तौर पर दिखाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है
 
न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत (Republic Bharat) द्वारा मेरठ के पूर्व विधायक याकूब कुरैशी (Yakoob Quraishi) को तालिबानी आतंकवादी के तौर पर दिखाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पूर्व विधायक ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिलकर चैनल के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं शास्त्रीनगर निवासी विक्रांत त्यागी ने चैनल के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में बसपा कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है। Read Also : याकूब कुरैशी तालिबान का क्रूर चेहरा! Republic Bharat ने मेरठ के पूर्व विधायक का फोटो लगाकर चलाई खबर

 

यह था मामला
दरअसल बीती 31 अगस्त को रिपब्लिक भारत के फेसम शो पूछता है भारत में तालिबान को लेकर एक स्टोरी टेलीकास्ट की थी। इस स्टोरी में चैनल तालिबान के बड़े चेहरों के बारे में जानकारी दे रहा था। इसी दौरान तालिबानी आतंकी मुल्ला याकूब का जिक्र आया, लेकिन चैनल ने मुल्ला याकूब की जगह मेरठ के पूर्व विधायक याकूब कुरैशी की तस्वीर लगा दी। जिस वक्त याकूब कुरैशी की तस्वीर लगाई गई उस वक्त एंकर कह रहा था कि याकूब (Yakub) तालिबान का क्रूर चेहरा हैं। याकूब का तालिबान (Taliban) पर पूरा कंट्रोल है। तालिबान की हर आतंकी वारदात में इसका हाथ कहीं न कहीं शामिल होता है। 

 

 याकूब कुरैशी को आतंकवादी दर्शा दिया
पूरी स्टोरी टेलीकास्ट हो गई, लेकिन चैनल को अपनी गलती का अहसास नहीं हुआ। यानि चैनल ने एक तरह से पूर्व विधायक याकूब कुरैशी को आतंकवादी दर्शा दिया। तालिबान की खबर पर पूर्व विधायक की फोटो देखकर मेरठ के लोग हैरान रह गए। जबकि कई लोग इसे सच भी मान बैठे।

 

एसएसपी से मिले याकूब
इस बारे में जैसे ही बसपा कार्यकर्ताओं और याकूब कुरैशी को पता चला हंगामा मच गया। जिसके बाद याकूब कुरैशी ने एसएसपी से मिलकर चैनल के विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कही। वहीं विक्रांत त्यागी ने रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ और मैनेजिग डायरेक्टर अर्नब गोस्वामी और चैनल के एग्जीक्यूटिव एडिटर एशवर्य कपूर के खिलाफ मेडिकल थाने में तहरीर दी।