याकूब कुरैशी तालिबान का क्रूर चेहरा! Republic Bharat ने मेरठ के पूर्व विधायक का फोटो लगाकर चलाई खबर

देश के जाने-माने न्यूज़ चैनल रिपब्लिक भारत (Republic Bharat) ने अपने लाइव प्रोग्राम में याकूब कुरैशी का फोटो लगाकर चलाई खबर। मोहम्मद याकूब की जगह लगाई याकूब कुरैशी की तस्वीर

 | 
Yakob

बसपा (BSP) के पूर्व विधायक याकूब कुरैशी (Yakub Qureshi) तालिबान का क्रूर चेहरा हैं। याकूब का तालिबान (Taliban) पर पूरा कंट्रोल है। तालिबान की हर आतंकी वारदात में इसका हाथ कहीं न कहीं शामिल होता है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि देश के जाने-माने न्यूज़ चैनल रिपब्लिक भारत (Republic Bharat) ने अपने लाइव प्रोग्राम में ऐसा दिखाया। 


दरअसल रिपब्लिक भारत पर शाम 7 बजे फेमस शो पूछता है भारत में तालिबान पर चर्चा चल रही थी, इस दौरान तालिबान के संस्थापक सदस्यों में से एक मुल्ला उमर के बेटे मोहम्मद याकूब का भी जिक्र आया। इस दौरान चैनल ने मेरठ शहर के पूर्व बसपा विधायक याकूब कुरैशी का फोटो मोहम्मद याकूब की जगह लगा दिया। 


करीब 1 मिनट तक याकूब कुरैशी की फोटो चैनल पर टेलीकास्ट होती रही और साथ में लिखा आता रहा कि मुल्ला मोहम्मद याकूब तालिबान के क्रूर चेहरों में से एक हैं। तालिबान पर मुल्ला मोहम्मद याकूब का पूरा कंट्रोल है। मुल्ला उमर का बेटा है याकूब।

कार्यक्रम में एक मिनट तक याकूब कुरैशी का फोटो लगाकर उनका तालिबानी कनेक्शन दिखाया गया, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने तक भी चैनल को अपनी गलती का अहसास नहीं हुआ कि उन्होंने मुल्ला मोहम्मद याकूब की जगह मेरठ के पूर्व विधायक याकूब कुरैशी को तालिबानी आतंकी दर्शा दिया।

उधर इस खबर के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। तालिबान की खबर पर पूर्व विधायक की फोटो देखकर लोग हैरान रह गए। कई लोग इसे सच भी मान बैठे। हालांकि यह चैनल की गलती थी। चैनल मोहम्मद याकूब के बारे में बात कर रहा था, न कि पूर्व विधायक याकूब कुरैशी के बारे में। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।