Meerut में डबल मर्डर : दंपति की गला रेतकर हत्या, पड़ोसी से थे पत्नी के अवैध संबंध उसी ने गला काटकर मार डाला

अवैध संबंधों को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक दंपति की बेटी ने पुलिस के सामने घटना का आंखों देखा हाल बयां किया।
 
उत्तरप्रदेश के मेरठ शहर में दंपति की धारदार हथियार से हत्याकर दी गई। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक दंपति की बेटी ने पुलिस के सामने घटना का आंखों देखा हाल बयां किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 


जानकारी के मुताबिक मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के सिटी गार्डन का है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले आबाद की पत्नी जावीदा के पड़ोस में रहने वाले दानिश के भतीजे समीर से हो गए थे। समीर कंकरखेड़ा का रहने वाला था और अक्सर दानिश के घर आता था, इसके साथ ही व्यापार के सिलसिले में आबाद के घर भी उसका आना जाना शुरू हो गया और इसी बीच उसके और जविदा के ताल्लुकात हो गए। 

 


बताया जा रहा है कि आबाद को पत्नी जाविदा और समीर के संबंधों का पता चल गया था और उसके दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। जिसके बाद उसने समीर को खूब ख़रीखोटी सुनाते हुए उसका घर आना जाना बंद करवा दिया था, इसके अलावा पत्नी जविदा के घर से निकलने पर भी रोक लगा दी थी।  पढ़ें - Narendra Giri Death : शिष्य आनंद गिरि सहित 3 पर मुकदमा,CBI जांच की मांग, बाघंबरी मठ में होगा अंतिम दर्शन।

 


इसी के चलते कई बाद आबाद और समीर का विवाद भी हो चुका था। बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 3 बजे समीर आबाद के घर में घुस आया और सो रहे आबाद की गर्दन छुरी से रेत दी। जाविदा ने समीर को पति आबाद की हत्या करते हुए देख लिया, तो उसने  जाविदा का भी गला काटकर उसकी भी हत्या कर दी। शोर सुनकर आबाद की बेटी जाग गई, उसके समीर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन समीर उसपर हमला करते हुए फरार हो गया।  

 


आबिद ने शोर मचाया तो आसपास के सभी लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी। ब्रह्मपुरी पुलिस और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी जुटाई। सानिया ने पूरा वाकया पुलिस को बताया है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि समीर की तलाश की जा रही है। अवैध संबंधों के चलते ही दंपती को मौत के घाट उतारा गया है। पढ़ें - World Alzheimer Day 2021: चीजें रखकर भूल जाना है अल्जाइमर का संकेत, इस बीमारी को आसानी से करें दूर।