यूपी : मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में डाटा केबल से गला घोटकर युवती की हत्या, रातभर शव के साथ रहा आरोपी
गंगानगर थाना क्षेत्र के ईशापुरम कॉलोनी की यह घटना है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
May 9, 2022, 20:30 IST
यूपी के मेरठ जिले के गंगानगर (Ganganagar Meerut) थाना क्षेत्र एक हत्या का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि एक युवक ने डाटा केबल से गला घोटकर प्रमिका की हत्या कर दी और रातभर शव के साथ घर में ही रहा। सुबह मकान मालिक को शक होने पर पुलिस को जानकारी दी गई।
जानकारी के अनुसार मामला गंगानगर थाना क्षेत्र के ईशापुरम कॉलोनी का है। यहां पर इंचाैली थाना क्षेत्र के गांव पबला निवासी युवती किराए पर रहती थी और ब्यूटी पार्लर चलाती थी। ब्यूटी पार्लर के सामने इंचाैली थाना क्षेत्र के नंगली आजमाबाद निवासी युवक योगेंद्र पुत्र किशनाल टेलिंग करता था।
काफी समय से प्रेम प्रसंग की बात आई सामने
इस मामले में बताया जा रहा है दोनों की दुकाने आमने-सामने होने के चलते कई सालो के दोनो बीच प्रेम प्रसंग था। आरोपी योगेंद्र शादीशुदा है उसकी पत्नी और दो बच्चे गांव में ही रहते हैं। बताया जा रहा है कि योगेंद्र अकसर सीमा के पास आता जाता देखा गया है। पढ़ें - Shr Lanka Crisis : श्रीलंका में उग्र प्रदर्शन के चलते हालात बेकाबू, सांसद की मौत, कर्फ्यू लगाया गया, प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा।
रात में पहुंचा सीमा के पास
जानकारी के अनुसार ईशापुरम कॉलोनी में सीमा भी परिवार से अलग रहती है। रविवार रात करीब 12 बजे आरोपी योगेंद्र सीमा के पास पहुंच गया। संभवत वहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि तभी आरोपी ने डाटा केबल से सीमा का गला घोटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव के पास रहा आरोपी
सीमा की हत्या के बाद आरोपी योगेंद्र शव के पास ही रहा। सुबह होने पर किसी प्रकार की हलचल नहीं होने पर मकान मालिक ने गंगानगर रथाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। गंगानगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने देखा कि सीमा का शव कमरे में पड़ा हुआ था। read : Bajaj Pulsar 250 in Caribbean Blue Color : युवाओं के दिलों की धड़कन बजाज पल्सर 250 नए रंग में लॉन्च, बाइक के फीचर्स और कीमत जानें
शव पोस्टमार्टम को भेजा
गंगानगर थाना पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे इसको लेकर भी जांच की जा रही है। जिसके बाद ह कुछ कहा जा सकता है।