सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, सोना 61 हजार पर आया, कैरेट के हिसाब से देखें कीमत

आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (May 8) को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 388 रुपए गिरकर 61,108 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
 
आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (May 8) को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 388 रुपए गिरकर 61,108 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 55,974 रुपये हो गई है।READ ALSO:-Motorola के नए स्मार्ट टीवी मॉडल हुए लॉन्च, कम कीमत में फीचर्स मिलेंगे लाजवाब....

 

चांदी में तेजी
आईबीजेए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक चांदी की कीमत में आज तेजी देखने को मिली है। यह 1,049 रुपये बढ़कर 76,231 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। पहले यह 77,280 रुपये पर था।

 

आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आ सकती है
आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे इस साल के अंत तक सोना 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

 

इस साल सोने में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है
इस साल अब तक सोने में शानदार तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में यानी 1 जनवरी को यह 54,867 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 61,071 रुपये पर पहुंच गया है. यानी इसकी कीमत में 6,204 रुपये का इजाफा हुआ है।