Royal Enfield Scrum 411 : नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इतनी हो सकती हे कीमत

Royal Enfield Scrum 411 testing :
 
Royal Enfield Scrum 411 testing :   रॉयल एनफील्ड भारत में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scrum 411) लॉन्च की तैयार है। इस बाइक का टेस्ट म्यूल हाल ही में देखने को मिला है। स्पॉटेड मॉडल से बाइक के डिजाइन के बारे में भी काफी कुछ पता चला है।

 

Royal Enfield Scrum 411 नहीं मिलेगी विंडशील्ड

जानकारी के अनुसार स्पॉट हुई बाइक में कई बदलाव देखे जा सकते हैं। जिसमें देखा जस सकता है कि कंपनी इस बार नए मॉडल में अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, राउंड हेडलाइट्स, फोर्क गेटर्स दिए गए हैं। कंपनी बाइक में विंडशील्ड नहीं दे रही है। also read : Ola electric scooter late delivery : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लेट डिलीवरी से ग्राहक नाराज, 31 दिसंबर तक मात्र 111 स्कूटर ही दिए गए

हिमालयन से हो सकती है सस्ती

कुछ मीडिया रिपोर्ट दावा कर रहीं है कि जिस प्रकार कंपनी ने Royal Enfield Scrum 411 को ला रही है इसमें कई फीचर्स नहीं देखने को मिलेंगे। जिसे देखकर लगता है कि इसकी कीमत हिमालयन बाइक से कम रहने वाली है।  also read : Nissan Magnite : इस सस्ती SUV की कीमत 6 लाख से कम, अभी तक मिल चुकी 77000 से ज्यादा बुकिंग

 

18 इंच का फ्रंट व्हील

देखने में स्क्रम 411 हिमालय के समान है। इस स्क्रैम्बलर डिज़ाइन में विंडस्क्रीन, साइड फ्रेंम और लगेज रैक की कमी है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 18 इंच का फ्रंट व्हील दिया जा सकता है. इसके अलावा, स्क्रम 411 में एक नया हेडलैम्प कवर और एक नया फ्रंट मडगार्ड है।

ये हो सकते हैं फीचर्स

ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले रॉयल एनफील्ड स्क्रम 411 में हिमालयन 411cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन होने की उम्मीद है, जो 24.3bhp की पावर और 32Nm का टार्क जनरेट करेगा। वहीं, कंपनी इसमें इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।  also read : Cyborg Yoda Electric Cruise Bike : देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक से उठा पर्दा, एंटी थेफ़्ट अलार्म, रिमोर्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे

इतनी हो सकती है कीमत

भारत में, हिमालय की कीमत रु 2.10 लाख से रु. 2.17 लाख (एक्स-शोरूम) है। अब जैसा एक्सपर्ट्स मान रहे हैं तो इसकी कीमत थोड़ी कम ही रहेगी। वहीं, Royal Enfield अगले साल भारत में हंटर 350 जैसी बाइक और साथ ही Super Meteor 650 को 650 cc सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है। रॉयल एनफील्ड आने वाले साल में भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में धमाका करने के लिए तैयार है।