Nissan Magnite : इस सस्ती SUV की कीमत 6 लाख से कम, अभी तक मिल चुकी 77000 से ज्यादा बुकिंग

Nissan Magnite : कंपनी ने पिछले साल दिसंबर की तुलना में 159 प्रतिशत की वृद्धि की है।
 | 
NISSAN
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) कंपनी के लिए शानदार साल रहा है। कंपनी के मुताबिक, Nissan Magnite SUV को 77,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं।

 

जानकारी के अनुसार दिसंबर 2021 में निसान इंडिया (Nissan India) की थोक बिक्री 3010 यूनिट रही। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर की तुलना में 159 प्रतिशत की वृद्धि की है। वहीं, अप्रैल-दिसंबर 2021 के दौरान निसान की घरेलू बिक्री 27,965 इकाई रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान बेची गई 6,609 इकाइयों की तुलना में 323 प्रतिशत अधिक है।

nisan

कोविड के बीच 323 प्रतिशत वृद्धि 

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव (Nisan Motars India Managing Director Rakesh Srivastava) ने कहा, “कोविड-19 की चुनौतियों और सेमीकंडक्टर्स की कमी के बावजूद निसान में 323 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

nisan

निसान मैगनाइट  77, 000 से ज्यादा बुकिंग

जानकारी के अनुसार निसान कंपनी की सबसे ज्यादा बुकिंग होने वाली कारों में से निशान मैग्राइट है। कंपनी के इस एसयूवी की अभी तक 35 हजार यूनिट डिलीवरी कर दी हैं। वहीं, कंपनी का कहना है कि इस कार के लिए 77, 000 से अधिक बुकिंग मिलीं, जिनमें से 31 प्रतिशत डिजिटल के माध्यम से आई।

nisan

2 इंजन विकल्पों में है ये एसयूवी

निसान मैग्नाइट एसयूवी कुल दो इंजन विकल्पों में आती है। पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल है, जो 99bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। साथ ही दूसरा इंजन 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल का है, जो 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आता है।

nisan

ये हैं फीचर्स

कंपनी के अनुसार एसयूवी में कुछ क्लास लीड फीचर्स दिए हैं। मैग्नाइट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी है। एक्सटीरियर में 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ LED हेडलैंप्स और LED DRL हैं।

 

जेबीएल स्पीकर हैं, सनरूफ नहीं मिलेगा

कार के टॉप मॉडल में वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल स्पीकर, एलईडी स्कफ प्लेट, एंबियंट लाइटिंग और पूडल लैंप शामिल हैं। हालांकि, उसे सनरूफ नहीं मिलता है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।